Monsoon Session: संसद के मानसून सत्र से पहले रविवार को बैठकों का दौर, पीएम के बाद लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने भी की सर्वदलीय बैठक

डीएन ब्यूरो

सोमवार से शुरु होने जा रहे संसद के मानसून सत्र से पहले रविवार को बैठकों का दौर जारी रहा। पीएम मोदी के बाद लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने भी कई दलों के नेताओं के साथ बैठक की। पढ़िये पूरी रिपोर्ट



नई दिल्ली: सोमवार से शुरू होने जा रहा संसद के मानसून सत्र से पहले रविवार को बैठकों का दौर जारी रहा। पीएम मोदी की सर्वदलीय बैठक के बाद लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला भी सभी पार्टियों के नेताओं से मिले औऱ उनके साथ बैठक की। इस बैठक में मानसून सत्र को लेकर सदन में सभी दलों के नेताओं से विचार-विमर्श किया गया।  

लोक सभा स्पीकर ओम बिरला की बैठक में अधीर रंजन चौधरी, टी आर बालू, पिनाकी मिस्र सहित सभी दलों के नेता भी मौजूद रहे। 

इससे पहले पीएम मोदी ने सभी दलों के नेताओं के साथ सर्वदलीय बैठक की। संसदीय कार्य मंत्री प्रल्हाद जोशी ने रविवार को हुई सर्वदलीय बैठक के दौरान जानकारी दी कि इनमें से सरकार ने 29 विधेयक लाने का प्रस्ताव किया है। इसमें छह अध्यादेश हैं जो बजट सत्र के बाद पारित किए गए थे, और वित्त से संबंधित दो विधेयक हैं. जोशी ने कहा कि संसद परिसर में सर्वदलीय बैठक की अध्यक्षता करने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कामकाज के सुचारू संचालन और इन कानूनों को पारित करने में सभी दलों का सहयोग मांगा।

प्रधानमंत्री का हवाला देते हुए जोशी ने बताया कि उन्होंने 19 दिवसीय मानसून सत्र की शुरूआत में स्वस्थ और सार्थक चर्चा पर जोर दिया। संसद का मॉनसून सत्र कल से अगले महीने की 13 तारीख तक चलेगा. इस दौरान लोकसभा और राज्‍य सभा की 19 बैठकें होंगी। 










संबंधित समाचार