Delhi Rains: सुबह-सुबह बारिश, जलभराव, ट्रैफिक जाम…जैसे कल थे मुंबई के हालात आज दिल्ली का बुरा हाल

भारी बारिश के बाद दिल्ली के रिंग रोड पर पानी का तेज बहाव हैं। ऐसा लग रहा है मानो यहां कोई नहर बह रही हो। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 26 July 2024, 7:42 AM IST
google-preferred

नई दिल्ली: भारी बारिश के बाद दिल्ली के रिंग रोड पर पानी का तेज बहाव हैं। ऐसा लग रहा है मानो यहां कोई नहर बह रही हो। सिर्फ रिंग रोड ही नहीं, कई और इलाकों में भी बारिश ने मुसीबत बढ़ाई हैं। सुबह-सबह दफ्तर जाने का समय और राजधानी पानी पानी हो गई है।

मायानगरी मुंबई के बाद आज, 26 जुलाई को देश की राजधानी दिल्ली के कई इलाकों में मूसलाधार बारिश हुई है। इस भारी बारिश में दिल्ली का हाल भी कुछ मुंबई जैसा ही हो गया है। देर रात और सुबह-सुबह हुई बारिश की वजह से जगह-जगह पानी भर गया है। मोतीबाग में रिंगरोड पर पानी भऱ गया है। इसकी वजह से ट्रैफिक जाम लग गया है, गाड़ियां रेंग रही हैं।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार दिल्ली का शांति पथ भी इससे अछूता नहीं रहा, यहां भी अच्छा जलभराव है। मौसम विभाग का कहना है कि बादलों का एक समूह दिल्ली से होकर गुजर रहा है। गति धीमी है लेकिन अगले 2 घंटों के दौरान मध्यम से तीव्र दौर जारी रह सकता है। मौसम विभाग ने ये अलर्ट सुबह 6 बजे जारी किया।

आईएमडी के मुताबिक, दिल्ली के कुछ हिस्सों में भारी से बहुत भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट है। सुबह 8 बजे तक उत्तरी और पूर्वोत्तर दिल्ली के कुछ हिस्सों में 2-5 सेमी/घंटा की तीव्र से बहुत तीव्र बारिश होने की संभावना है। आईएमडी ने उन इलाकों में जाने से बचने की सलाह दी है, जहां अक्सर जलभराव की समस्या रहती है। इस दौरान कमजोर संरचना वाले इलाके में रहने से भी बचें।

Published : 
  • 26 July 2024, 7:42 AM IST