Delhi Pollution: जबरदस्त आतिशबाजी से दिल्ली की आबोहवा बेहद खराब, AQI 400 पार
देश की राजधानी दिल्ली में दिवाली के बाद प्रदूषण के लेवल में खतरनाक इजाफा हुआ है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
नई दिल्ली: दिवाली (Diwali) के अवसर पर दिल्ली-एनसीआर (Delhi- NCR) में इतनी आतिशबाजी (Fireworks) हुई कि सारा आसमान धुंआ- धुंआ हो गया। इससे हवा में जहर (Pollution) घुल गया। जिससे एयर क्वालिटी इंडेक्स गंभीर श्रेणी में पहुंच गया है और इससे स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं का खतरा बढ़ा है। शुक्रवार सुबह 6 बजे दिल्ली के नेहरू नगर, पटपड़गंज, अशोक विहार और ओखला में AQI का स्तर 350 से 400 के बीच रहा।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार सीपीसीबी (केन्द्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड) के अनुसार सुबह 6 बजे तक दिल्ली के विभिन्न जगहों पर वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) का स्तर बेहद खराब रहा।
जिसमें अलीपुर में 350, आनंद विहार में 396, अशोक विहार में 384, आया नगर में 352, बवाना में 388, चांदनी चौक 336। दिलशाद गार्डन 257, नॉर्थ कैंपस 390, पंजाबी बाग में 391, सोनिया विहार 392, अरबिंदो मार्ग 312, नजफगढ़ 329, नरेला में 288, जवाहरलाल नेहरू 340, लोधी रोड 352 द्वारका 349, बुराड़ी क्रॉसिंग 394 और आईजीआई एयरपोर्ट में वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 375 दर्ज किया गया।
यह भी पढ़ें |
Delhi Pollution: स्मॉग में लिपटी राजधानी, हवा हुई जहरीली
वायु प्रदूषण स्वास्थ्य के लिए हानिकारक
गंभीर वायु गुणवत्ता स्वास्थ्य के लिए खतरा पैदा करती है, जिससे लोगों में सांस संबंधी समस्याएं और अन्य स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं बढ़ जाती हैं। हालांकि, मौसम की वजह से हालात में सुधार की भी गुंजाइश है, जहां हवा 12 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से बह रही है, जो कि अगले दिन 12 किलोमीटर प्रति घंटे से 16 किलोमीटर प्रति घंटा तक रहने की उम्मीद है। इससे प्रदूषण का लेवल थोड़ा कम हो सकता है।
बैन के बाद भी दिल्ली में आतिशबाजी
दिवाली की शाम दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने ऐलान किया था कि राजधानी में पटाखों पर प्रतिबंध लागू करने के लिए 377 टीमें बनाई गई हैं।
उन्होंने कहा था कि अधिकारी जागरूकता फैलाने के लिए रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन, मार्केट एसोसिएशन और सामाजिक संगठनों से बात कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि टीमों का गठन यह सुनिश्चित करने के लिए किया गया ताकि पटाखे न फोड़े जाएं। लेकिन लोगों ने नियम को धत्ता बताते हुए जमकर आतिशबाजी की। जिससे दिल्ली की हवा दमघोटू हो गई है और सांसों पर संकट आ गया है।
यह भी पढ़ें |
Delhi Pollution: जहरीली हुई दिल्ली की हवा, आनंद विहार का AQI पहुंचा 400 पार
अगर आप युवा है और नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो आप हमारी 'युवा डाइनामाइट' को विजिट कर सकते हैं।
https://www.yuvadynamite.com/