Delhi Pollution: स्मॉग में लिपटी राजधानी, हवा हुई जहरीली

राजधानी दिल्ली में गुरुवार को हवा की गुणवत्ता बेहद खराब श्रेणी में रहने के साथ वातावरण में धुंध की चादर छाई हुई है। जानिए डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 7 November 2024, 8:12 AM IST
google-preferred

नई दिल्ली: देश की राजधानी में प्रदूषण (Delhi Pollution) का कहर बढता ही जा रहा है। गुरुवार को कई इलाकों में वायु गुणवत्ता सूचकांक यानी एक्यूआई (AQI)3 00 पार जा पहुंचा है। दिल्ली के कई हिस्सों में धुंध (Fog) की मोटी परत छाई हुई है। जिससे लोगों को सांस लेने समेत कई दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। 

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार दिल्लीवासियों को आने वाले कई दिनों तक प्रदूषण से राहत मिलने की उम्मीद नहीं है। हवा की गति लगातार कम होती जा रही है, जो हवा में जहर घोलने का काम कर रही है। दिल्ली के कई इलाकों में वायु गुणवत्ता सूचकांक यानी एक्यूआई 400 के पार जा पहुंचा है। कई हिस्सों में धुंध की मोटी परत छाई हुई है। 

सीपीसीबी ने दी हिदायत

जानकारी के अनुसार केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के डेटा के अनुसार आज सुबह आनंद विहार में एक्यूआई 426, मुंडका में एक्यूआई 417 बवाना में 411, बुराड़ी में 377, अशोक विहार 417, आईटीओ 358, जहांगीरपुरी 428, रोहिणी 405, नजफगढ़ 363, आरकेपुरम 378, पंजाबी बाग 388, सोनिया विहार 399, द्वारका सेक्टर 8 में 380 दर्ज किया गया है।

अगर आप युवा है और नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो आप हमारी 'युवा डाइनामाइट' को विजिट कर सकते हैं। 
https://www.yuvadynamite.com