Delhi Voters List: दिल्ली में बढ़े 3 लाख वोटर, सीएम आतिशी बोलीं- चुनाव में हेराफेरी की साजिश

डीएन ब्यूरो

दिल्ली चुनाव से पहले मतदाता सूची से वोटरों का नाम कटवाने को लेकर राजनीतिक दलों में घमासान मचा हुआ। इस बीच चुनाव आयोग ने दिल्ली फाइनल वोटर लिस्ट जारी की है, जिसके बाद सीएम आतिशी ने दिल्ली चुनाव में हेराफेरी की आशंका जतायी। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

दिल्ली सीएम आतिशी
दिल्ली सीएम आतिशी


नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली विधानसभा के चुनाव फरवरी में होने वाले है। इससे पहले मतदाता सूची से वोटरों का नाम कटवाने को लेकर राजनीतिक दलों में घमासान मचा हुआ है। चुनाव आयोग ने सोमवार को दिल्ली की फाइनल वोटर लिस्ट को जारी कर दिया है, जिसमें पिछले बार की अपेक्षा 3 लाख वोटरों के नाम अधिक हैं। चुनाव आयोग की इस लिस्ट के बाद सीएम आतिशी ने दिल्ली चुनाव में हेराफेरी की आशंका जतायी।

चुनाव आयोग ने जारी की लिस्ट 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक, चुनाव आयोग ने सोमवार को दिल्ली की जो फाइनल वोटर लिस्ट जारी की है, उसमे इस बार 1.55 करोड़ मतदाता हैं।

सीएम आतिशी ने बीजेपी पर लगाए गंभीर आरोप 

आयोग की लिस्ट सामने आने के बाद CM आतिशी ने एक प्रेस कॉन्फ्रेस की। इस दौरान उन्होंने बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा राज्य में वोटर घोटाला कर रही है। इसके बावजूद चुनाव आयोग ने इसकी जांच नहीं की।

यह भी पढ़ें | Delhi Elections 2025: दिल्ली चुनाव से पहले अरविंद केजरीवाल का एक और बड़ा ऐलान

दिल्ली सीएम ने कहा कि चुनाव आयोग, डोर टू डोर सर्वे, बूथ लेवल अधिकारी यह पता नहीं लगा पाए कि लोग शिफ्ट हो गए हैं, लेकिन इन बीजेपी के लोगों ने पता लगा लिया है। जब समरी रिवीजन चल रहा था, तो मतदाताओं को क्यों नहीं शिफ्ट किया गया?

आतिशी ने आगे कहा कि यह स्पष्ट है कि एक साजिश के तहत वोट काटने और जोड़ने का काम हो रहा है। 10% वोटों को जोड़ने और 5% वोटों को हटाने का काम चल रहा है और यह पूरी प्रक्रिया गलत तरीके से की जा रही है।

दिल्ली सीएम ने आगे कहा कि जब सबूत सबके सामने हैं, तो चुनाव आयोग ने अभी तक कोई जांच क्यों नहीं शुरू की है? मैंने कल मुख्य चुनाव आयुक्त को एक पत्र लिखा, जिसमें नई दिल्ली निर्वाचन क्षेत्र में हो रहे मतदाता धोखाधड़ी का विवरण दिया गया है। मतदाताओं के नाम हटाने और जोड़ने की यह प्रक्रिया बंद होनी चाहिए।

मतदाताओं का समीकरण 

चुनाव आयोग की तरफ से जारी लिस्ट में राजधानी में 1.55 करोड़ मतदाता हैं। इसमें पुरुषों वोटर की संख्या 84 लाख 49 हजार 645 है। वहीं महिला वोटर 71 लाख 73 हजार 952 है। 

यह भी पढ़ें | दिल्ली के बुजुर्गों के लिए Arvind Kejriwal का बड़ा ऐलान, लॉन्च की संजीवनी स्कीम, जानें अपडेट

जल्द घोषित हो सकती है चुनाव की तारीख 

वोटर लिस्ट जारी होने के बाद जल्द ही चुनाव आयोग द्वारा विधानसभा चुनाव की तिथियां भी जारी की जा सकती है। इस बीच माना जा रहा है कि दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 का आयोजन 15 फरवरी से किया जा सकता है। लेकिन अभी तक तय तिथि की घोषणा नहीं की गई है। 

सुनिये भोजपुरी के ट्रेंडिंग स्टार खेसारी लाल क्या कह रहे हैं: 
 

 










संबंधित समाचार