दिल्ली सरकार के मंत्री प्रवेश वर्मा का बड़ा एक्शन, PWD के इंजीनियर को किया सस्पेंड

डीएन ब्यूरो

दिल्ली सरकार में मंत्री प्रवेश वर्मा ने बड़ा एक्शन लिया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

प्रवेश वर्मा मंत्री दिल्ली सरकार
प्रवेश वर्मा मंत्री दिल्ली सरकार


नई दिल्ली: दिल्ली सरकार में मंत्री प्रवेश वर्मा ने बड़ा एक्शन लिया है। प्रवेश वर्मा ने पीडब्ल्यूडी के एग्जीक्यूटिव इंजीनियर को सस्पेंड कर दिया है। मंत्री ने पटपड़गंज दौरे के दौरान मिली खामियों के चलते अधिकारी को सस्पेंड करने का फैसला लिया। इससे पहले प्रवेश वर्मा ने कहा था कि अधिकारियों की 10 सालों में चर्बी मोटी हो गई है। इन्हें सड़कों पर दौड़ा रहा हूं, चर्बी कम होगी तो काम होगा।  

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसारविजिट के दौरान उन्होंने कहा कि नालों की कैपेसिटी कम है, उसे बढ़ा रहें हैं। पिछले 10 सालों में काम नहीं हुआ। पूरे दिल्ली का सिस्टम ठप्प हो गया था और ऐसा लग रहा था कि पूरा सिस्टम कोलैप्स हो सकता है।

यह भी पढ़ें | Delhi Election 2025: AAP ने जारी की उम्मीदवारों की संशोधित List, देखें किसे कहां से मिला टिकट

प्रवेश वर्मा ने बताया कि यूपी और हरियाणा के सीएम से बातचीत हुई है कि इंडस्ट्री से आने वाला पानी एसटीपी प्लांट से होकर आए और यमुना में गिरने वाला पानी 100% ट्रीट हो।

उन्होंने कहा कि एक-एक एसटीपी की खुद जांच करूंगा और ढिलाई होने पर अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई होगी। उनका कहना है कि रोज 20 घंटे काम कर रहे हैं। पिछली सरकार में काम न करने वाले अधिकारियों से ही काम करवाएंगें और ढिलाई नहीं बर्दाश्त करेंगे।  

यह भी पढ़ें | Delhi Poll: दिल्ली में फिर गहराया अवैध घुसपैठियों का मुद्दा, LG ने दिया ये निर्देश










संबंधित समाचार