Delhi Mayor Election Postponed: दिल्ली मेयर का चुनाव फिर टला, पार्षदों का हंगामा, AAP-BJP समर्थकों की नारेबाजी, जानिये ये अपडेट

राजधानी दिल्ली को मंगलवार को भी नया मेयर नहीं मिल सका। हंगामे के कारण आज दूसरी बार भी मेयर पद के लिये होने वाला चुनाव टल गया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 24 January 2023, 3:29 PM IST
google-preferred

नई दिल्ली: राजधानी वासियों समेत दिल्ली नगर निगम को आज नया मेयर मिलने की उम्मीद थी लेकिन सदन में हंगामे के कारण सभी की इन उम्मीदों पर पानी फिर गया। सदन में गतिरोध, पार्षदों की बहस और हंगामे के कारण दिल्ली मेयर का चुनाव फिर टाल दिया गया। नई तारीख के ऐलान तक मेयर के चुनाव को टाला गया है लेकिन नई तारीख का भी ऐलान नहीं किया गया। 

मंगलवार सुबह सिविक सेंटर में बैठक शुरू होते की मेयर चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी (आप) और भारतीय जनता पार्टी में भिड़ंत के आसार लगाये जा रहे थे, जो वक्त आगे बढ़ने के साथ बढ़ता रहा। सदन में हंगामा बढ़ता गया और पार्षदों में बहस होती रही। निगम की बैठक में गतिरोध बढ़ने के बाद मेयर चुनाव टालने की घोषणा की गई। 

हालांकि मंगलवार को निर्वाचित और मनोनीत पार्षदों को शपथ दिला दी गई। 

मेयर चुनाव को लेकर दिल्ली के सिविक सेंटर के बाहर आम आदमी पार्टी और भाजपा के समर्थक नारेबाजी करते रहे। सदन के अंदर भी संग्राम की स्थिति बनी रही। हंगामे की आशंका के चलते सदन के बाहर और अंदर सुरक्षा को कड़े बंदोबस्त किये गये।

इससे पहले छह जनवरी को मेयर चुनाव को लेकर हुई बैठक में भाजपा और आप नेताओं में जमकर भिड़ंत हुई और मामला हथापाई तक जा पहुंचा था, जिसके कारण तब भी मेयर चुनाव नहीं हो सका।  

दिल्ली नगर निगम के चुनाव संपन्न होने के बाद आज दूसरी बार सदन की बैठक हुई लेकिन मेयर का चुनाव टल गया। मेयर चुनाव में आप की उम्मीदवार शैली ओबेरॉय हैं. जबकि बीजेपी की रेखा गुप्ता उम्मीदवार हैं।