Delhi Mayor Election: पार्षदों में जबरदस्त भिड़ंत और मारपीट, सदन की कार्यवाही स्थगित, आज नहीं हो सका मेयर का चुनाव

शुक्रवार को दिल्ली मेयर चुनाव से पहले सिविक सेंटर में भाजपा और AAP पार्षदों में जबरदस्त भिड़ंत, मारपीट और भारी बवाल देखा गया, जिसके बाद आज मेयर का चुनाव नहीं हो सका। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 6 January 2023, 2:32 PM IST
google-preferred

नई दिल्ली: दिल्ली नगर निगम में मेयर चुनाव से पहले शुक्रवार को सिविक सेंटर में भाजपा और AAP पार्षदों में जबरदस्त भिड़ंत, मारपीट और भारी बवाल देखा गया, जिसके बाद आज होने वाला मेयर का चुनाव टाल दिया गया है। नगर निगम के सदन की कार्यवाही कल तक के लिये स्थगित कर दी गई है।

यह भी पढ़ें: दिल्ली मेयर चुनाव से पहले पार्षदों का जोरदार हंगामा, धक्का-मुक्की, जानिये पूरा मामला

अब आगामी सदन की तारीख को दिल्ली महापौर (Delhi Mayor) का चुनाव होगा, जिसकी तारीख उपराज्पाल विनय कुमार सक्सेना तय करेंगे। अभी तारीख की घोषणा नहीं की गई है।

भाजपा और AAP पार्षदों में जबरदस्त मारपीट और हंगामे के बाद दिल्ली नगर निगम के सदन की कार्यवाही स्थगित कर दी गई है। हंगामे के कारण मतदान नहीं हो पाया। सदन की कार्यवाही फिर कल बुलाई जायेगी। 

नगर निगम की कार्यवाही में आज दिल्ली के मेयर का चुनाव होना था, लेकिन उससे पहले पीठासीन अधिकारी को चुना गया और उसके बाद पीठासीन अधिकारी ने सबसे पहले मनोनीत पार्षदों को शपथ लेने के लिए बुलाया। इसको लेकर आम आदमी पार्टी के पार्षदों ने हंगामा करना शुरू कर दिया। यह हंगामा देखते-देखते मारपीट और भारी बवाल में बदल गया, जिसके बाद सदन की कार्यवाही बिना मेयर चुने ही स्थगित करनी पड़ी।