Delhi Liquor Scam: आप सांसद संजय सिंह की जमानत याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने ED को भेजा नोटिस

डीएन ब्यूरो

आम आदमी पार्टी (आप) नेता और राज्यसभा सांसद संजय सिंह की याचिका पर सोमवार को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) को जवाब-तलब किया। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

सुप्रीम कोर्ट ने ED को भेजा नोटिस
सुप्रीम कोर्ट ने ED को भेजा नोटिस


नयी दिल्ली: उच्चतम न्यायालय ने कथित शराब नीति घोटाले से संबंधित धनशोधन के एक मामले में आम आदमी पार्टी (आप) नेता और राज्यसभा सांसद संजय सिंह की याचिका पर सोमवार को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) को जवाब-तलब किया।

न्यायमूर्ति संजीव खन्ना और न्यायमूर्ति दीपांकर दत्ता की पीठ ने उस याचिका पर जांच एजेंसी को नोटिस जारी किया, जिसमें संजय सिंह ने दिल्ली उच्च न्यायालय के आदेश को चुनौती दी है।

यह भी पढ़ें | Sanjay Singh: आप नेता और राज्यसभा सांसद संजय सिंह को सुप्रीम कोर्ट से जमानत

यह भी पढ़ें: राष्ट्रपति ने न्यायमूर्ति एस. वैद्यनाथन को मेघालय उच्च न्यायालय का मुख्य न्यायाधीश नियुक्त किया 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार दिल्ली हाईकोर्ट ने मामले में उन्हें जमानत देने से इनकार कर दिया था। पीठ ने जमानत याचिका को संजय सिंह की एक अन्य याचिका के साथ टैग कर दिया, जिसमें उन्होंने मनी लॉन्ड्रिंग मामले में अपनी गिरफ्तारी और रिमांड को चुनौती दी है।

यह भी पढ़ें | Sanjay Singh Bail: संजय सिंह नहीं कर सकेंगे ED जांच पर बयानबाजी, नहीं छोड़ सकेंगे NCR, जानिये कोर्ट की शर्ते










संबंधित समाचार