राष्ट्रपति ने न्यायमूर्ति एस. वैद्यनाथन को मेघालय उच्च न्यायालय का मुख्य न्यायाधीश नियुक्त किया

न्यायमूर्ति एस वैद्यनाथन ने रविवार को मेघालय उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश के रूप में शपथ ली। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 11 February 2024, 2:58 PM IST
google-preferred

शिलांग: न्यायमूर्ति एस वैद्यनाथन ने रविवार को मेघालय उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश के रूप में शपथ ली।

अधिकारियों ने बताया कि राज्यपाल फागू चौहान ने यहां राजभवन में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में न्यायमूर्ति वैद्यनाथन को पद की शपथ दिलाई।

यह भी पढ़ें: मेघालय सरकार ने तय समय से पहले कर्मचारियों को दिसंबर का वेतन समय दिया 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार न्यायमूर्ति एस वैद्यनाथन मुख्य न्यायाधीश संजीव बनर्जी का स्थान लेंगे, जो पिछले साल नवंबर में सेवानिवृत्त हुए थे।

यह भी पढ़ें: गोवा में जी20 देशों के प्रतिनिधियों ने राजभवन में किया योग

न्यायमूर्ति वैद्यनाथन अक्टूबर 2013 से मद्रास उच्च न्यायालय के न्यायाधीश के रूप में सेवारत रहे।

Published : 
  • 11 February 2024, 2:58 PM IST

Advertisement
Advertisement