दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री ने की केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव को निलंबित करने की मांग, पढ़िए पूरी खबर

दिल्ली सरकार के अस्पतालों में ‘घटिया’ दवाओं की आपूर्ति को लेकर स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज ने शुक्रवार को उपराज्यपाल वी. के. सक्सेना और केंद्र से राज्य सरकार के स्वास्थ्य सचिव को तत्काल निलंबित करने की सिफारिश की। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 30 December 2023, 12:28 PM IST
google-preferred

नयी दिल्ली: दिल्ली सरकार के अस्पतालों में ‘घटिया’ दवाओं की आपूर्ति को लेकर स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज ने शुक्रवार को उपराज्यपाल वी. के. सक्सेना और केंद्र से राज्य सरकार के स्वास्थ्य सचिव को तत्काल निलंबित करने की सिफारिश की।

भारद्वाज ने स्वास्थ्य सेवा महानिदेशालय (डीजीएचएस) के पूर्व महानिदेशक के खिलाफ भी सख्त कार्रवाई की मांग की।

उन्होंने यहां संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि उपराज्यपाल ने संबंधित अधिकारियों के खिलाफ कोई ठोस कार्रवाई नहीं की है।

उन्होंने कहा कि मार्च 2023 में पदभार संभालने के बाद उन्होंने दवाओं, उपकरणों और उपभोग्य सामग्रियों के ऑडिट का आदेश दिया था, लेकिन स्वास्थ्य सचिव को बार-बार याद दिलाने के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं की गई।

मंत्री ने दावा किया, 'स्वास्थ्य सचिव ने इस पर कोई ध्यान नहीं दिया और दवाओं की खरीद से संबंधित कोई ऑडिट नहीं कराया।'

उन्होंने कहा कि उपराज्यपाल और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार को 'इन दोषी अधिकारियों' के खिलाफ सख्त कार्रवाई करनी चाहिए।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार मंत्री ने बताया कि अक्टूबर में, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के जरिए उपराज्यपाल को भेजे गए एक पत्र में उन्होंने स्वास्थ्य सचिव और डीजीएचएस के तत्कालीन महानिदेशक के बारे में शिकायत की थी।

Published : 
  • 30 December 2023, 12:28 PM IST

Advertisement
Advertisement