ऑड-ईवन स्कीम पर दिल्ली सरकार का यू-टर्न

दिल्ली सरकार ने सोमवार से लागू होने वाले ऑड-ईवन स्कीम को फिलहाल टाल दिया है। दिल्ली सरकार का कहना है कि वह इस मामले में एनजीटी में रिव्यू पिटीशन दाखिल करेगी।

Updated : 11 November 2017, 5:20 PM IST
google-preferred

नई दिल्ली: दिल्ली सरकार ने एक अप्रत्याशित फैसला लेते हुए 13 नवंबर से शुरू होने वाले ऑड-ईवन स्कीम को फिलहाल टाल दिया है। दिल्ली सरकार ने नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (एनजीटी) के उस आदेश पर सहमत नहीं है, जिसमें ऑड-ईवन स्कीम योजना में टू व्हीलर और महिला चालकों को भी शामिल करने को कहा गया है। केजरीवाल सरकार ऑड-ईवन योजना को लेकर एनजीटी में रिव्यू पिटीशन दाखिल करेगी और अपना पक्ष रखेगी।

यह भी पढ़ें: NGT ने दी ऑड-ईवन को हरी झंडी, टू व्हीलर्स और महिलाओं को भी छूट नहीं

दिल्ली के परिवहन मंत्री कैलाश गलहोत ने मीडिया को सरकार के इस फैसले की जानकारी देते हुए कहा कि दो पहिया वाहन और महिलाओं को इसमें शामिल करने की शर्तों को देखते हुए  फिलहाल ऑड-ईवन का फैसला वापस लिया जा रहा है। एनजीटी ने आज सुबह इस मामले पर सुनवाई की थी और कई शर्ते लगाने के साथ दिल्ली सरकार को ऑड-ईवन शुरू करने की इजाजत दी थी। 

यह भी पढ़ें: ऑड-ईवन के दौरान डीटीसी और कलस्टर बसों में करें फ्री यात्रा

एनजीटी ने सुनवाई के दौरान केवल आपातकालीन वाहनों और सीएनजी गाड़ि‍यों को छूट देने की बात कही थी।
 

Published : 
  • 11 November 2017, 5:20 PM IST

Related News

No related posts found.