मां वैष्णो देवी के दर्शन को लेकर नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल ने एक अहम फैसला जारी करते हुए कहा कि अब केवल 50 हजार श्रद्धालु ही मां वैष्णो देवी का दर्शन कर सकेंगे। एनजीटी ने यह फैसला श्रद्धालुओं की बढ़ती संख्या को देखते हुए लिया है..
दिल्ली सरकार ने सोमवार से लागू होने वाले ऑड-ईवन स्कीम को फिलहाल टाल दिया है। दिल्ली सरकार का कहना है कि वह इस मामले में एनजीटी में रिव्यू पिटीशन दाखिल करेगी।
नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल ने आज दिल्ली में 5 दिन के लिए ऑड-ईवन स्कीम योजना को मंजूरी दे दी है। हालांकि हरित प्राधिकरण ने इस योजना को लागू करने में कुछ शर्तें भी लगाई हैं।
देश की राजधानी दिल्ली में लगातार बढ़ते प्रदूषण और जहरीली हो रही हवा को लेकर नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (एनजीटी) ने आज दिल्ली सरकार समेत संबंधित विभागों के रवैये पर सख्त नाराजगी जतायी।