NGT: केवल 50 हजार श्रद्धालु ही कर सकेंगे मां वैष्णो देवी के दर्शन

डीएन ब्यूरो

मां वैष्णो देवी के दर्शन को लेकर नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल ने एक अहम फैसला जारी करते हुए कहा कि अब केवल 50 हजार श्रद्धालु ही मां वैष्णो देवी का दर्शन कर सकेंगे। एनजीटी ने यह फैसला श्रद्धालुओं की बढ़ती संख्या को देखते हुए लिया है..

फाइल फोटो
फाइल फोटो


नई दिल्ली: नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (एनजीटी) ने मां वैष्णो देवी के दर्शन को लेकर एक अहम निर्देश जारी किया है। इस निर्देश के अनुसार एक दिन में केवल 50 हजार श्रद्धालु ही मां वैष्णो देवी का दर्शन कर पायेगें। एनजीटी का यह आदेश सोमवार से लागू होगा।

यह भी पढ़ें | Big Breaking: आतंकी हमले की आशंका के चलते श्री अमरनाथ जाने वाले श्रद्धालुओं को घाटी छोड़ने के आदेश

बताया जा रहा है कि एनजीटी ने यह फैसला श्रद्धालुओं की बढ़ती संख्या को देखते हुए लिया है। एनजीटी ने यह भी कहा है कि यदि मां वैष्णो देवी के दर्शन करने वाले श्रद्धालुओं की संख्या तय सीमा से अधिक होती है तो श्रद्धालुओं को कटरा या अर्द्धकुमारी में रोक दिया जाएगा।

यह भी पढ़ें | Amarnath Yatra: अमरनाथ यात्रा के लिए श्रद्धालुओं का तीसरा जत्था रवाना, जानिये यात्रा से जुड़े ये जरूरी अपडेट

एनजीटी ने अपने जारी आदेश में यह भी कहा कि यदि कोई भी व्यक्ति कटरा में गंदगी फैलाता हुआ पाया जाता है तो उस पर 2000 रुपये का जुर्माना लगाया जाए। देशभर से भारी संख्या में श्रद्धालु मां वैष्णो देवी के दर्शन के लिए आते हैं। एनजीटी ने आदेश में यह भी कहा है कि 24 नवंबर से श्रद्धालुओं के लिए एक विशेष रास्ता खोला जायेगा। इस रास्ते के जरिये केवल पैदल यात्री और बैटरी वाली कारें चल सकेगी। 










संबंधित समाचार