ऑड-ईवन के दौरान डीटीसी और कलस्टर बसों में करें फ्री यात्रा

डीएन ब्यूरो

दिल्ली सरकार 13 से 17 नवंबर तक ऑड-ईवन लागू करने की घोषणा की है। हालांकि आज एनजीटी ने दिल्ली सरकार से पिछले ऑड-ईवन से प्रदूषण मेें आयी कमी की रिपोर्ट मांगी है और इस मामले पर कल फिर सुनवाई की बात कही है, लेकिन यदि दिल्ली में फिर ऑड-ईवन शुरू होता है तो दिल्ली में लोग 5 दिनों तक डीटीसी और कलस्टर बसों में मुफ्त में सफर कर सकेंगे।

डीटीसी बसों में बढेगी भीड़
डीटीसी बसों में बढेगी भीड़


नई दिल्ली: दिल्ली सरकार 13 से 17 नवंबर तक ऑड-ईवन लागू करने जा रही है। हालांकि आज एनजीटी ने दिल्ली सरकार से पिछले ऑड-ईवन से प्रदूषण मेें आयी कमी की रिपोर्ट मांगी है और इस मामले पर कल फिर सुनवाई की बात कही है, लेकिन यदि दिल्ली में फिर ऑड-ईवन शुरू होता है तो दिल्ली में लोग 5 दिनों तक डीटीसी और कलस्टर बसों में मुफ्त में सफर कर सकेंगे।

यह भी पढ़ें: दिल्‍ली वाले हो जाएं तैयार, 13-17 नवंबर तक फिर आया ‘ऑड-इवन’

यह भी पढ़ें | दिल्‍ली वाले हो जाएं तैयार, 13-17 नवंबर तक फिर आया ‘ऑड-इवन’

कलस्टर बस

ऑड-ईवन के दौरान डीटीसी और कलस्टर बसों में मुफ्त में सफर के फैसले के पीछे दिल्ली सरकार का उद्देश्य लोगों को सार्वजनिक परिवहन के लिए प्रोत्साहित करना है। बता दें कि पिछले तीन दिनों से दिल्ली में स्मॉंग की वजह से दिल्ली वासियों का जीना कफी दुभर हो गया है। यहां की हवा इतनी जहरीली हो गई है कि लोग बिना मास्क के बाहर नहीं निकल पा रहे हैं। इन्ही सब बातों को ध्यान में रखते हुए दिल्ली सरकार प्रदूषण कम करने के लिए कई कदम उठा रही है। 

यह भी पढ़ें | NGT ने दी ऑड-ईवन को हरी झंडी, टू व्हीलर्स और महिलाओं को भी छूट नहीं

परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने इस बात की जानकारी देते ट्वीट कर दी। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा कि पब्लिक ट्रांसपोर्ट को बढ़ावा देने के लिए ऑड-ईवन प्रणाली के दौरान दिल्ली वासी डीटीसी और क्लस्टर बसों में मुफ्त में सफर कर सकेंगे
 










संबंधित समाचार