

दिल्ली के नांगलोई में जनता मार्केट इलाके में एक मकान की पहली और दूसरी मंजिल पर आग से हड़कंप मच गया। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के नांगलोई स्थित जनता मार्केट इलाके के एक मकान में भयानक आग लग गई। जिससे बचने के लिए छह लोग उसकी दूसरी मंजिल से कूद गए। जिससे वे घायल हो गए, उन्हें अस्पताल में भर्ती कारया गया है। आग की सूचना मिलते ही दमकल की 3 गाड़ियों मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार घायलों की पहचान प्रांजल (19), प्रीति (40), पंकज (40), पनव (18), वैभव (13) और श्वेता (20) के रूप में हुई है। सभी को इलाज के लिए पुष्पांजलि अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
जानकारी के अनुसार आग लगने के बाद आग की लपटों ने पूरी बिल्डिंग को अपनी चपेट में ले लिया। बुधवार रात में अचानक आग लगने की वजह से कई लोग बिल्डिंग में अपने अपने घर में फंस गए थे, जिनमें से आग से डरकर एक घर की बालकनी से एक एक कर छह लोगों ने दूसरी मंजिल से कूदकर अपनी जान बचाई। इतनी ऊंचाई से कूदने के बाद सबको काफी चोटें आईं हैं। सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
दिल्ली अग्निशमन विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि ज्वाला पुरी क्षेत्र के जनता मार्केट से रात आग लगने की सूचना मिली। इमारत की पहली और दूसरी मंजिल पर घरेलू सामान में आग लग गई। सूचना मिलते ही दमकलकर्मियों ने तुरंत कार्रवाई की।
बताया जा रहा है कि गैस लीक होने की वजह से एक घर की पहली मंजिल पर आग लग गई थी और ये आग तेजी से ऊपर की मंजिलों की ओर बढ़ रही थी। ऐसे में ऊपरी मंजिल में रहने वाले लोग काफी डर गए थे।