Kisan Andoanl: हरियाणा खाप पंचायतें भी किसानों के साथ, दिल्ली के लिये दूध-फल-सब्जियों की सप्लाई बंद करने का ऐलान

डीएन ब्यूरो

दिल्ली से लगे राज्य हरियाणा के जींद की खाप पंचायतों ने भी बड़े स्तर पर किलान आंदोलन का समर्थन करते हुए दिल्ली कूच शुरू कर दिया है। डाइनामाइट न्यूज की रिपोर्ट में पढिये किसानों के आंदोलन से जुड़ा ताजा अपडेट

दिल्ली के सिंघु बॉर्डर पर हजारों की संख्या में मौजूद आंदोलनकारी किसान
दिल्ली के सिंघु बॉर्डर पर हजारों की संख्या में मौजूद आंदोलनकारी किसान


नई दिल्ली: केंद्र सरकार के नये कृषि कानूनों के खिलाफ सड़कों पर उतरे किसानों का आंदोलन आज सातवें दिन भी जारी है। दिल्ली की सीमा पर आज सुबह से ही हजारों की संख्या में किसान प्रदर्शन कर रहे हैं। सिंधु बॉर्डर, टिकरी बॉर्डर, गाजीपुर बॉर्डर समेत अन्य जगह पर किसानों का भारी जमावड़ा है। अब पंजाब और हरियाणा के किसानों ने अधिक संख्या में दिल्ली कूच की बात कही है। इसके अलावा यूपी, राजस्थान, मध्य प्रदेश के किसानों ने भी इश आंदोलन को समर्थन देने और जरूरत पड़ने पर दिल्ली कूच करने का ऐलान किया है।

किसानों को उनके आंदोलन के लिये मिलते व्यापक समर्थन के बीच हरियाणा के जींद में खाप पंचायतों ने भी दिल्ली कूच का ऐलान कर दिया है। ये खाप पंचायत भी किसानों के समरथन में आगे आ गयी है।

हरियाणा की पंचायतों का कहना है कि अगर 3 दिसंबर को सरकार के साथ किसानों की बात नहीं बनती है, तो फिर वो दिल्ली कूच करेंगे। उन्होंने दिल्ली जाने वाले फल, दूध, सब्जियों की सप्लाई बंद करने भी धमकी दी है। यहां किसान नेता घर घर जाकर लोगों से दिल्ली चलने की अपील कर रहे हैं।

गौरतलब है कि कल लगभग चार घंटे राजधानी के विज्ञान भवन में सरकार के साथ किसानों की बातचीत विफल हो गयी थी, जिसके बाद आज दिल्ली के बार्डर्स पर हाजरों की संख्या में किसान आंदोलन कर रहे हैं।

किसानों का कहना है कि जब तक सरकार उनकी मांगें नहीं मानती तब तक उनका आंदोलन जारी रहेगा। सरकार फिर कल 3 दिसंबर को किसानों के साथ बातचीत करने वाली है।
 










संबंधित समाचार