

नई दिल्ली के बेगमपुरा में पुलिस के हाथ बड़ी कामयाबी लगी है। पुलिस ने कई कुख्यात अपराधियों को गिरफ्तार किया है। पढिये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के बेगमपुर इलाके में बुधवार सुबह पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए मुठभेड़ के बाद तीन कुख्यात अपराधियों को गिरफ्तार किया। पुलिस को सूचना मिली थी कि कुछ संदिग्ध अपराधी कार में सवार होकर इलाके में आने वाले हैं। पुलिस टीम तुरंत सक्रिय हो गई और इलाके की घेराबंदी कर दी। जैसे ही पुलिस ने उन्हें रोकने की कोशिश की, अपराधियों ने उन पर फायरिंग शुरू कर दी।
डायनामाइट न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक, दोनों तरफ से काफी देर तक फायरिंग होती रही। जवाबी कार्रवाई में दो अपराधी गोली लगने से घायल हो गए। आखिरकार पुलिस ने तीनों आरोपियों को पकड़ लिया। गिरफ्तार अपराधियों पर पहले से ही कई गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं।
चार अपराधियों को किया गिरफ्तार
इसके साथ ही दिल्ली पुलिस ने अवैध हथियारों की तस्करी में शामिल चार अपराधियों को भी गिरफ्तार किया। खुफिया सूचना के बाद 1 मार्च को बदरपुर सब-डिवीजन पुलिस टीम ने दोपहर 12:10 बजे अर्पण विहार के लोहिया पुल पर घेराबंदी की।
एक संदिग्ध ग्रे रंग की कार को रुकने का इशारा किया गया, लेकिन आरोपियों में से एक ने उस पर पिस्तौल तान दी। पुलिस ने सतर्कता दिखाते हुए कार के अगले टायर पर गोली चला दी। इसके बाद चारों अपराधियों को पकड़ लिया गया। तलाशी के दौरान दो अवैध पिस्तौल और दो कारतूस बरामद किए गए। इस पूरी घटना का सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसे दिल्ली पुलिस ने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट पर भी शेयर किया है। पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, सभी आरोपी लंबे समय से आपराधिक गतिविधियों में शामिल थे। दिल्ली पुलिस की इन त्वरित और साहसिक कार्रवाइयों से इलाके में सुरक्षा का भरोसा मजबूत हुआ है। पुलिस ने साफ कर दिया कि राजधानी में अपराधियों के लिए कोई जगह नहीं है और इस तरह की कार्रवाई लगातार जारी रहेगी।