Delhi Elections: केजरीवाल ने देश में किया ऐसा पहली बार, अब इनको भी मिलेंगे 18 हजार प्रतिमाह

दिल्ली में आगामी विधान सभा चुनाव के मद्देनजर आप संयोजक और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री रोज नई- नई घोषणाएं कर रहे हैं। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 30 December 2024, 1:11 PM IST
google-preferred

नई दिल्ली: दिल्ली में चुनाव को देखते हुए आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को प्रेस कॉन्फैंस में एक बड़ी घोषणा की है। केजरीवाल ने दिल्ली में पुजारी और ग्रंथी सम्मान योजना लागू करने का एलान किया है। जिसका रजिस्ट्रेशन मंगलवार से शुरु हो रहा है। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार इस योजना की शुरुआत कनॉट प्लेस के हनुमान मंदिर से की जाएगी। हनुमान मंदिर से रजिस्ट्रेशन की शुरुआत होगी।

जानकारी के अनुसार केजरीवाल ने प्रेस वार्ता में कहा कि वे पुजारी और ग्रंथी सम्मान योजना का ऐलान कर रहे हैं। इस योजना के तहत मंदिरों में भगवान की पूजा करने वाले, लोगों को पूजा करवाने वाले पुजारियों और गुरुद्वारों के ग्रंथियों को हर महीने सम्मान राशि दी जाएगी। 

उन्होंने कहा कि पुजारी हमारे सुख-दुख में काम आता है। शादी हो, बच्चे का बर्थडे हो, कोई भी खुशी का मौका हो या फिर किसी की मौत हो जाए। वह हर वक्त हमारे साथ रहता है लेकिन दुर्भाग्य है कि आज तक किसी ने उनकी तरफ ध्यान नहीं दिया।

आप संयोजक ने कहा कि इस योजना के तहत हर महीने मंदिर के पुजारियों और गुरुद्वारों के ग्रंथियों को 18000 रुपये की राशि प्रदान की जाएगी।

केजरीवाल ने कहा कि पुजारी और ग्रंथी समाज की सेवा करते रहे हैं। आज तक किसी ने उनकी तरफ ध्यान नहीं दिया। अगर आम आदमी पार्टी की सरकार बनती है तो हम पुजारियों और ग्रंथियों को घोषित राशि सैलरी देंगे।

आखिर में केजरीवाल ने कहा कि देश में ऐसा कार्य पहली बार हो रहा है। 

बीजेपी पर हमला करते हुए केजरीवाल ने कहा कि मेरी बीजेपी से हाथ जोड़कर विनती है कि जैसे उन्‍होंने हमारी महिला सम्‍मान योजना और संजीवनी योजना को रोकने का प्रयास किया। ऐसा कम से कम पुजारियों और ग्रंथियों के लिए शुरू की जा रही इस योजना को रोकने की कोशिश न करे। पुजारी और ग्रंथि हमारे और भगवान के बीच में एक ब्रिज का काम करते हैं।

सुनिये भोजपुरी के ट्रेंडिंग स्टार खेसारी लाल क्या कह रहे हैं

 

Published : 
  • 30 December 2024, 1:11 PM IST

Advertisement
Advertisement