Delhi Election: Kiran Bedi ने कहा ,अब हम दिल्ली को स्वस्थ, सुरक्षित और स्वच्छ बनाएंगे

पूर्व आईपीएस अधिकारी और पुडुचेरी की पूर्व उपराज्यपाल किरण बेदी का कहना है कि अब आरोप-प्रत्यारोप का जमाना खत्म हो चुका है, लोग चाहते हैं कि अब आगे चला जाए। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 9 February 2025, 5:41 PM IST
google-preferred

नई दिल्ली : पूर्व आईपीएस अधिकारी और पुडुचेरी की पूर्व उपराज्यपाल किरण बेदी का कहना है कि अब आरोप-प्रत्यारोप का जमाना खत्म हो चुका है, लोग चाहते हैं कि अब आगे चला जाए। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार दिल्ली में बीजेपी की जीत पर खुशी जाहिर करते हुए उन्होंने आगे कहा है कि जनता कहती है कि अब और नहीं गिराओं, दिल्ली को राजधानी बनाओ ताकि यह दुनिया के लिए एक मिसाल बन सके। 

बेदी ने कहा कि अब हम दिल्ली को स्वस्थ, सुरक्षित और स्वच्छ बनाएंगे। 
इससे पहले 8 फरवरी को विधानसभा चुनाव के नतीजों पर प्रतिक्रिया देते हुए उन्होंने कहा है कि राजधानी के लोगों ने कायापलट के लिए मतदान किया है। 

उन्होंने यमुना का मुद्दा उठाते हुए इसके जीर्णोद्धार की मांग की है। 

सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर करते हुए उन्होंने कहा कि दिल्ली की जनता ने बदलाव के लिए मतदान किया है।  यमुना नदी के पास साबरमती जैसे वाटर-फ्रंट हो सकता था।  नितिन गडकरी पैसेंजर ट्रैफिक के लिए यमुना का बेहतर इस्तेमाल कर सकते हैं। 
‘दिल्लीवासी आशावादी बने रहें…’
उन्होंने आगे कहा कि यह उम्मीद कर सकते हैं।  इसके साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि यमुना में जाने वाले गंदे पानी को रोकने के लिए खराब एसटीपी पूरी क्षमता से काम करेंगे। प्राइवेट ठेकेदारों को काम निजी ठेकेदारों को काम पूरा करना होगा या फिर उन्हें अपने अनुबंध खोने होंगे। दिल्लीवासी आशावादी बने रहें।