Delhi Election: केजरीवाल का बड़ा हमला, कहा- BJP बेईमानी से चुनाव जीतना चाहती है

दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि भाजपा बेईमानी से चुनाव लड़कर किसी भी तरह से चुनाव जीतना चाहती है लेकिन दिल्ली की जनता ऐसा नहीं होने देगी। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 29 December 2024, 12:36 PM IST
google-preferred

नई दिल्ली: AAP के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा, "भाजपा बेईमानी से चुनाव लड़कर किसी भी तरह से चुनाव जीतना चाहती है... लेकिन, दिल्ली की जनता ऐसा नहीं होने देगी। हरियाणा और महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों में उन्होंने जो हथकंडे अपनाए थे - हम उन्हें उस हथकंडे का इस्तेमाल करके यहां जीतने नहीं देंगे।

आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रविवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर तीखा हमला किया और उस पर "ऑपरेशन लोटस" नामक एक योजना के तहत राष्ट्रीय राजधानी में मतदाता सूचियों के साथ छेड़छाड़ करने का आरोप लगाया। . केजरीवाल ने आरोप लगाया कि भाजपा आगामी राज्य विधानसभा चुनावों को प्रभावित करने के लिए 15 दिसंबर से ही यह अभियान चला रही है।