कांग्रेस कार्य समिति की बैठक जारी, कार्यालय के बाहर कार्यकर्ताओं की नारेबाजी, गांधी परिवार से ही प्रेसीडेंट बनाने का समर्थन

डीएन ब्यूरो

दिल्ली में कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक से ठीक पहले पार्टी कार्यालय के बाहर बड़ी संख्या में कार्यकर्ता जुटे हैं, जो गांधी परिवार से ही पार्टी अध्यक्ष नियुक्त करने की मांग को लेकर नारेबाजी कर रहे हैं। डाइनामाइट न्यूज रिपोर्ट..

कांग्रेस वर्किंग कमेटी की वर्चुअल मीटिंग
कांग्रेस वर्किंग कमेटी की वर्चुअल मीटिंग


नई दिल्ली: कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक शुरू हो गयी है। कोरोना के कारण अधिकतर नेता वर्चुअल तरीके से इस बैठक में शामिल हो रहे हैं। बैठक से ठीक पहले पार्टी कार्यालय के बाहर बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं की भीड़ उमड़ पड़ी। यहां हाथों में तख्ती और बैनर-पोस्टर लेकर पहुंचे कार्यकर्ता जमकर नारेबाजी कर रहे है। इन कार्यकर्ताओं की मांग है कि गांधी परिवार से ही पार्टी का अध्यक्ष नियुक्त किया जाना चाहिये।

यह भी पढ़ें..कांग्रेस वर्किंग कमेटी की महत्वपूर्ण बैठक आज, अध्यक्ष पद को लेकर जारी खींचतान होगी खत्म?

कांग्रेस कार्यालय के बाहर जुटे कार्यकर्ता

यह भी पढ़ें.. कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी को छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की चिट्ठी, पढिये पत्र.. क्या लिखा उन्होंने

कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक से पहले सोनिया गांधी, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वड्रा के समर्थन में कार्यकर्ताओं द्वारा जमकर नारेबाजी की जा रही है। इन कार्यकर्ताओं का यह भी कहना है कि यदि गांधी परिवार से बाहर के किसी व्यक्ति को कांग्रेस पार्टी का अध्यक्ष बनाया जाता है तो पार्टी में बड़ी दरारा पड़ जायेगी। इसलिये पार्टी प्रेसीडेंट गांधी परिवार से ही बनाया जाना चाहिये।

यह भी पढ़ें..पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने बेरोजगार युवाओं के लिए शुरू किया ऑनलाइन अभियान, PM मोदी पर कसा तंज  

पार्टी कार्यकर्ताओं के अलावा कांग्रेस के कई नेताओं और कार्यकर्ताओं द्वारा फिर एक बार राहुल गांधी पार्टी की कमान सौंपने के लिए सोशल मीडिया पर भी जबरदस्त तरीके से माहौल बनाया जा रहा है। पार्टी में कई नेताओं और कार्यकर्ताओं के बीच राहुल गांधी ही पार्टी अध्यक्ष के तौर पर पहली पसंद है। इसके लिये कई नेताओं और प्रदेश कार्यकरिणी के सदस्यों द्वारा पार्टी को पत्र भी लिखा गया है।

 

डाइनामाइट न्यूज़ की हर खबर अब टेलीग्राम पर

कांग्रेस कार्य समिति की यह बैठक ऐसे समय में हो रही है, जब कई नेता प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष तौर पर यह बात कह चुके हैं कि पार्टी अध्यक्ष किसी बाहरी मतलब गांधी परिवार से बाहर के नेता को बनाया जाये। दूसरी तरह कुछ बड़े नेताओं ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को लिखी चिट्ठी में संगठन में बड़े बदलाव की मांग की है। खबर यहां तक भी है कि सोनिया गांधी ने कह दिया है कि वो अब आगे पार्टी अध्यक्ष नहीं बने रहना चाहती हैं। राहुल भी कई बार पार्टी अध्यक्ष बनने से मना कर चुके है, ऐसे में पार्टी के अगले अध्यक्ष को लेकर होने वाले निर्णय के मद्देनजर आज की बैछक पर सभी की नजरें टिकी हुई हैं। 










संबंधित समाचार