दिल्ली सचिवालयः CM की सुरक्षा में सेंध.. केजरीवाल पर फेंका मिर्ची पाउडर, BJP पर आरोप
दिल्ली सचिवालय में दिल्ली के CM अरविंद केजरीवाल पर मिर्ची पाउडर फेंकने वाले आरोपी अनिल शर्मा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। वहीं आप पार्टी ने सीएम पर हुए हमले के पीछे बीजेपी का हाथ बताया है। डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट में पढ़ें मामले के पीछे क्या है सच्चाई
नई दिल्लीः दिल्ली सचिवालय में मंगलवार को उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब यहां मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की सुरक्षा में सेंध लगाकर एक युवक ने सीएम के मुंह पर मिर्ची पाउडर फेंक दिया। इससे वहां पर हड़कंप मच गया। केजरीवाल जब लंच के लिये जा रहे थे तबी उन पर मिर्ची पाउडर फेंका गया। इस दौरान जब मुख्यमंत्री ने खुद को बचाने की कोशिश की तो उनका चश्मा भी टूट गया। सीएम पर हमला करने वाले आरोपी अनिल कुमार शर्मा को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है।
यह भी पढ़ेंः तेज प्रताप तलाक प्रकरण में आया नया मोड़.. मां राबड़ी ने बेटे को लेकर कही ये बड़ी बात
बताया जा रहा है कि अनिल कुमार शर्मा विजिटर एरिया में सीएम की प्रतीक्षा कर रहा था और जैसे ही केजरीवाल उसकी तरफ आये उसने हमला कर दिया। अनिल सिगरेट के पैकेट में मिर्च पाउडर छिपाकर लाया था। हमला दोपहर 2 बजकर 10 मिनट पर किया गया जब केजरीवाल लंच के लिये जा रहे थे।
आरोपी ने पहले केजरीवाल के पैर जब सीएम ने ऐसा करने से मना किया तो उसने तुरंत केजरीवाल के मुंह पर मिर्ची पाउडर छिड़क दिया। इस दौरान जब केजरी ने खुद को बचाने की कोशिश की तो उनका चश्मा भी टूट गया। दिल्ली पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है उससे मामले की सच्चाई उगलवाने की कोशिश की जा रही है।
यह भी पढ़ेंः 1984 सिख दंगा केसः 34 साल बाद कोर्ट का बड़ा फैसला- एक को फांसी दूसरे आरोपी को उम्रकैद
यह भी पढ़ें |
लोकसभा चुनाव में भाजपा को दिल्ली में एक भी सीट नहीं मिलनी चाहिए: केजरीवाल
चुने हुए मुख्यमंत्री पर सचिवालय के अंदर दिल्ली में मिर्ची पाउडर से हमला जब की कानून व्यवस्था की दिल्ली में पूरी जिम्मेदारी केंद्र सरकार और प्रधानमंत्री मोदी की की है। प्रधानमंत्री को इस्तीफा देना चाहिए।ये मिर्च पाउडर न होकर गोली भी हो सकती थी।2019 में होने वाली हार की बौखलाहट है?
— Adv. Somnath Bharti (@attorneybharti) November 20, 2018
वहीं केजरीवाल पर हुये हमले को लेकर आप पार्टी की तरफ तीखी प्रतिक्रिया आई है। दिल्ली के पूर्व कानून मंत्री एवं आप नेता सोमनाथ भारती ने जहां सीएम पर हुये हमले को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है। वहीं पार्टी के अन्य नेताओं ने भी हमले के पीछे बीजेपी का हाथ बताया है। भारती का कहना है कि बीजेपी 2019 में होने वाली हार को लेकर बौखला गई है इसलिये वह केजरीवाल को निशाना बना रही है।
“Kill Kejriwal and get rewarded!! BJP Establishment is a Ecosysten for creating Godse(s).”- @Saurabh_MLAgk https://t.co/exAB5CnWpQ
— AAP (@AamAadmiParty) November 20, 2018
आप विधायक सौरव भारद्वाज ने भी इस पर तीखी प्रतिक्रिया दी है। सौरव ने कहा कि मुख्यमंत्री कार्यालय जो कि एक हाई सिक्योरिटी जोन है, उनके कार्यालय के गेट के बाहर ही एक आदमी ने मिर्ची पाउडर से हमला किया। इस दशहरे पर भी केजरीवाल के घर में अंदर तक एक आदमी पहुंच गया और वहां हमले की कोशिश हुई। 4 नवंबर को सिग्नेचर ब्रिज पर भई बीजेपी सांसद मनोज तिवारी के द्वारा सुनियोजित भीड़ से हमले की कोशिश हुई। बात साफ है कि बीजेपी, आप पार्टी को पचा नहीं पा रही हैं और हमें ऐसे दबाने-डराने की कोशिश की जा रही है।
यह भी पढ़ें |
आप, भाजपा के प्रदर्शन को लेकर मध्य दिल्ली में सुरक्षा कड़ी, अतिरिक्त पुलिसबल तैनात
. @ArvindKejriwal जी काठ की हांडी बार-बार नही चढ़ती, अगर काम किया होता तो इस नोटंकी की जरूरत नही पड़ती और हां ट्वीट कर देना "मोदी जी ने मिर्ची देकर भेजा है" । https://t.co/fGX7Ucy2WJ
— Tajinder Pal Singh Bagga (@TajinderBagga) November 20, 2018
बीजेपी पर आप पार्टी के हमले को लेकर लगाये गये आरोप को बीजेपी ने इसे 'पब्लिसिटी स्टंट' करार दिया है। बीजेपी का कहना है कि मुख्यमंत्री ने खुद ही ये हमला करवाया है बीजेपी नेता तजिंदर पाल सिंह बग्गा ने ट्वीट किया, चाहे 13 का दिल्ली चुनाव हो, 14 का लोकसभा चुनाव हो, 15 का दिल्ली चुनाव हो, 17 का पंजाब चुनाव हो रह चुनाव से ठीक पहले केजरीवाल पर हमले क्यों चालू हो जाते है।