दिल्ली: शास्त्री पार्क इलाके में कैब चालक की चाकू मारकर हत्या, जानिए पूरा मामला

उत्तर-पूर्वी दिल्ली के शास्त्री पार्क इलाके में 28 वर्षीय एक कैब चालक की चाकू मारकर हत्या कर दी गई है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 31 May 2024, 11:22 AM IST
google-preferred

नई दिल्ली: उत्तर-पूर्वी दिल्ली के शास्त्री पार्क इलाके में 28 वर्षीय एक कैब चालक की चाकू मारकर हत्या का एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। दिल्ली के शास्त्री पार्क इलाके में 28 वर्षीय एक कैब चालक की चाकू घोंपकर बेरहमी से हत्या कर दी गई। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक  बृहस्पतिवार रात 11 बजकर 50 मिनट पर पुलिस को एक घायल व्यक्ति के बारे में सूचना मिली थी जिसके बाद पुलिस के एक दल को घटनास्थल पर भेजा गया।

उसने बताया कि शास्त्री पार्क निवासी जौहर अब्बास को एक अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

पुलिस ने बताया कि उसके शरीर पर चाकू के घाव थे। उसने बताया कि इस मामले के आरोपियों को पकड़ने के लिए तलाश शुरू कर दी गई है।

इस मामले में पुलिस ने बताया कि कैब चालक के शरीर पर कई चाकू के घाव थे। उसने बताया कि इस मामले के आरोपियों को पकड़ने के लिए तलाश शुरू कर दी गई है।

Published : 
  • 31 May 2024, 11:22 AM IST

Advertisement
Advertisement