Delhi Assembly Session 2025: सदन में सीएम रेखा गुप्ता ने पेश की कैग रिपोर्ट, एलजी ने संबोधन के दौरान कही यह बात

डीएन ब्यूरो

दिल्ली विधानसभा सत्र में आज मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कैग रिपोर्ट पेश कर दी है। आगे की खबर के लिए पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ की यह रिपोर्ट

सदन में सीएम रेखा गुप्ता ने पेश की कैग रिपोर्ट
सदन में सीएम रेखा गुप्ता ने पेश की कैग रिपोर्ट


Delhi Assembly Session 2025: जैसा कि आप जानते ही हैं कि आज दिल्ली विधानसभा सत्र का दूसरा दिन है। इस दौरान उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने अपना संबोधन शुरू करते समय राजधानी पर किए जाने वाले कामों पर जोर दिया। वहीं, भाजपा सरकार आज पिछली सरकार के कार्यों पर भारत के नियंत्रक व महालेखा परीक्षक की लंबित रिपोर्ट पेश करेगी। 

डाइनामाइट न्यूज़ के संवादताओं के अनुसार, सदन में आज केवल एक ही कैग रिपोर्ट पेश होगी, जिसे मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने किया। बता दें कि यह रिपोर्ट आबकारी विभाग से संबंधित है। सीएम द्वारा कैग रिपोर्ट पेश करते हुए स्पीकर विजेंद्र गुप्ता ने कहा कि पिछली सरकार ने रिपोर्ट पेश नहीं की थी। तत्कालीन सरकार ने गैर-संवैधानिक काम किया है। इस बीच, अरविंदर सिंह लवली ने कहा कि इस रिपोर्ट को पढ़ने के बाद हम इस पर विस्तार से चर्चा करेंगे। लेकिन आप पार्टी चाहती है कि बाबा साहब की फोटो के माध्यम से कैग रिपोर्ट को छिपाया जाए।

भाजपा ने यह कैग रिपोर्ट उपराज्यपाल के अभिभाषण के बाद पेश किया है। जिसकी तैयारी विधानसभा में हो चुकी थी। इन रिपोर्ट को लेकर बताया जा रहा है कि भाजपा की आक्रामक को देखते हुए आप नेताओं की परेशानी बढ़ जाएगी। विधानसभा में संबोधन के बाद उपराज्यपाल ने मीडिया को बाहर संबोधित किया। इस दौरान उनके साथ विधानसभा अध्यक्ष विजेंद्र गुप्ता, मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता व अन्य विधायक मौजूद थे। 

यह भी पढ़ें | Delhi CM Swearing-in ceremony Live Update: दिल्ली सीएम का शपथ ग्रहण समारोह, रामलीला मैदान से ताजा अपडेट

मीडिया को संबोधित करते हुए उपराज्यपाल ने कहा कि जिस इमरात में अभी यह सदन चल रहा है, इसके बारे में लोगों को जागरूक किया जाएगा। सदन को इस तरीके से प्रस्तुत किया जाएगा, ताकि यहां पर देश-विदेश के लोग आएं और इसके गौरव के बारे में जानें। अभी तक इस सदन का दुरुपयोग सर्वोच्च पदों पर बैठे स्म्मानित लोगों को अपमान करने के लिए किया जा रहा था। हालांकि अब मेरी सरकार प्रभावसाली योजनाओं को लागू करके भ्रष्टाचार मुक्त प्रशासन बनाएगी। 

उपराज्यपाल आगे कहते हैं कि झुग्गी-बस्ती वाले इलाकों में अटल कैंटीन स्थापित करके पांच रुपए में भोजन उपलब्ध कराया जाएगा। वहीं, हर गर्भवत्ती महिला को 21 हजार रुपए और 8 पोषण किट दी जाएगी। इसके साथ ही सरकार जनता को 500 रुपए में गैस सिलेंडर उपलब्ध कराएगी। बुजुर्गों की पेंशन 2500 रुपए से बढ़ाकर 3000 रुपए देगी। 

उपराज्यपाल अपनी बात को आगे रखते हुए कहते हैं कि हमारी सरकार की कुछ प्रमुखताएं हैं, जो कैबिनेट की पहली बैठक में ही आयुष्मान योजना को लागू करने की मंजूरी देती है। प्रधानमंत्री मोदी आयुष्मान योजना, पीएम आवास योजना समेत अन्य योजनाओं को प्रमुखता से लागू कर देगी। एलजी ने कहा कि अभी तक सरकार भ्रष्टाचार के दलदल में फंसी हुई थी। हालांकि हमारी सरकार का उद्देश्य शहर में अच्छी मैट्रो स्टेशन बनाना है। 

यह भी पढ़ें | Delhi CM Swearing-in ceremony: रेखा गुप्ता बनीं दिल्ली की CM, 6 विधायकों ने भी ली मंत्री पद की शपथ

वहीं दूसरी तरफ पूर्व मुख्यमंत्री आतिशी समेत 14 विधायकों को पूरे दिन के लिए सदन से स्थगित कर दिया गया। आप विधायकों ने सदन में हंगामा शुरू किया। आप ने बाबा साहेब की फोटो हटाए जाने का आरोप लगाया।
 










संबंधित समाचार