अब दिखेगा दिल्ली का अनोखा नजारा; शुरु हुई Hot Air Balloon Rides, जानें क्या है टाइमिंग-टिकट?

दिल्ली डेवलपमेंट अथॉरिटी (DDA) ने राजधानी में पहली बार हॉट एयर बैलून राइड्स की शुरुआत की है। हॉट एयर बैलून राइड्स की सफल ट्रायल उड़ान शुक्रवार को बांसेरा पार्क, यमुना नदी किनारे पूरी की गई। इसकी जानकारी देते हुए दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने कहा- “यह बताते हुए खुशी हो रही है।

Post Published By: Rohit Goyal
Updated : 26 November 2025, 11:28 PM IST
google-preferred

New Delhi: दिल्लीवासियों को 'हॉट एयर बैलून' की सवारी का अनुभव इस हफ्ते से मिल सकता है। दिल्ली विकास प्राधिकरण (DDA) ने बांसेरा में मंगलवार को इसका प्रायोगिक परीक्षण शुरू कर दिया। उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने पत्रकारों को जानकारी देते हुए बताया कि यह सुविधा शनिवार से आम जनता को मिलने लगेगी और इसका टिकट प्रति व्यक्ति 3,000 रुपये (कर अलग से) होगा।

दिल्ली डेवलपमेंट अथॉरिटी (DDA) ने राजधानी में पहली बार हॉट एयर बैलून राइड्स की शुरुआत की है। हॉट एयर बैलून राइड्स की सफल ट्रायल उड़ान शुक्रवार को बांसेरा पार्क, यमुना नदी किनारे पूरी की गई। इसकी जानकारी देते हुए दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने कहा- "यह बताते हुए खुशी हो रही है कि यमुना नदी पर स्थित डीडीए के बांसेरा पार्क में आज दिल्ली की पहली हॉट एयर बैलून राइड का परीक्षण सफल रहा। एक योग्य और पेशेवर ऑपरेटर द्वारा संचालित, ये बैलून राइड सुरक्षा मानकों के उच्चतम मानकों को पूरा करती हैं। आने वाले दिनों में असिता, यमुना स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स और राष्ट्रमंडल खेल ग्राम स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में भी दिल्लीवासियों के लिए बैलून राइड उपलब्ध होंगी।

इस दिन से शुरू हो रही राइड

बांसेरा में मौजूद लोगों के बीच हॉट एयर बलून कौतुहल का विषय रहा। कुछ लोगों ने इसमें राइड लेने की इच्छा भी जताई। उन्हें बताया गया कि शनिवार से राइड शुरू होगी। एलजी ने बलून राइड की कैप्टन रीटा के साथ 7 मिनट की राइड ली। राइड के बाद उन्होंने बताया कि बांसेरा और असिता में राइड शनिवार से शुरू हो जाएगी।

टूरिज्म को बढ़ावा देगी राइड

एलजी ने बताया कि यह राइड दिल्ली के टूरिज्म को बढ़ावा देगी। राजधानी अब इको टूरिज्म और एडवेंचर स्पोर्ट्स के लिए भी तैयार है। इस राइड में लोगों को नेचुरल लैंडस्केप, रिवरफ्रंट और सिटीस्केप का एक अनोखा एरियल व्यू देखने को मिलेगा।

दिखेगा दिल्ली का अनोखा नजारा

बता दें कि DDA ने जानकारी देते हुए बताया कि रोजाना चार घंटे तक टेथर्ड फ्लाइट्स की अनुमति होगी, जिसे जरूरत पड़ने पर बढ़ाया भी जा सकता है। उत्तर भारत में बैलून राइड का सबसे अच्छा मौसम नवंबर से फरवरी तक रहता है। बाकी तीन जगहों पर पूरी तरह लॉन्च होने के बाद ये हॉट-एयर बैलून राइड्स लोगों और पर्यटकों को दिल्ली के प्राकृतिक नजारों, रिवरफ्रंट और शहर के खूबसूरत दृश्य का एक अनोखा एरियल व्यू देंगी, जिससे राजधानी की पर्यटन संभावनाओं में बड़ा इजाफा होने की उम्मीद है।

Location : 
  • New Delhi

Published : 
  • 26 November 2025, 11:28 PM IST