

दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिये बुधवार को वोटिंग संपन्न हो गई। चुनाव नतीजे 8 फरवरी को सामने आएंगे। डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट में पढ़िये वोटिंग का पूरा अपडेट
नई दिल्ली: दिल्ली विधानसभा की सभी 70 सीटों पर वोटिंग समाप्त हो गई है। बीजेपी, कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के दिग्गजों ने पूरी ताकत झोंकीं। दिल्ली में तमाम पोलिंग बूथों के बाहर वोटर्स की कतारें वोटिंग के तय समय के बाद भी देखने को मिली।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार दिल्ली की सभी 70 सीटों पर शाम 5 बजे तक 57.78 प्रतिशत वोटिंग हुई। वोटिंग जारी है और मतदान का प्रतिशत बढ़ जायेगा।
इससे पहले दिल्ली में दोपहर 3 बजे तक 46.4% मतदान और दोपहर 1 बजे तक 33.31% वोटिंग दर्ज की गई।
दिल्ली में सुबह से चुनाव की रफ्तार कम रही लेकिन दोपहर बाद चुनाव में तेजी दर्ज की गई।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार कांग्रेस सांसद राहुल गांधी समेत कई दिग्गज नेताओं ने अपने मत का प्रयोग किया।
दिल्ली के एक करोड़ 56 लाख 14 हजार मतदाता ईवीएम में 699 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला बंद हो गया।
दिल्ली के चीफ इलेक्शन ऑफिसर ने बताया कि सभी 13,766 मतदान केंद्रों पर 1.56 करोड़ वोटर अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर रहे हैं जिनमें 83.76 लाख पुरुष, 72.36 लाख महिलाएं और 1,267 थर्ड जेंडर वोटर हैं। चुनाव आयोग ने दिव्यांगों के लिए 733 पोलिंग सेंटर निर्धारित किए हैं।
आयोग ने कतार व्यवस्था प्रणाली (क्यूएमएस) ऐप भी पेश किया है, जिससे वोटर मतदान केंद्रों पर भीड़ के बारे में जानकारी ले सकते हैं।
चुनाव की तैयारी के लिए आयोग ने अर्धसैनिक बलों की 220 कंपनियां, 19,000 होमगार्ड और 35,626 दिल्ली पुलिसकर्मी तैनात किए हैं।
इसके अतिरिक्त, 21,500 से अधिक ईवीएम और वीवीपैट तैयार किए गए हैं। दिल्ली विधानसभा चुनाव के रिजल्ट 8 फरवरी को घोषित किए जाएंगे।