Delhi Assembly Election: दिल्ली चुनाव का AAP ने किया आगाज, उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी
दिल्ली विधान सभा चुनाव के मद्देनजर आम आदमी पार्टी ने गुरुवार को उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी (AAP) ने आगामी विधान सभा चुनाव (Delhi Assembly Election) के मद्देनजर गुरुवार को अपने उम्मीदवारों (Candidate) की पहली सूची (List) जारी की है। आप ने अपनी पहली लिस्ट में 11 उम्मीदवारों का नाम घोषित किया है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार आम आदमी पार्टी ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए निम्न 11 उम्मीदवारों को मैदान में उतारा है।
यह भी पढ़ें |
Naresh Balyan: विधान सभा चुनाव से पहले AAP की बढ़ी मुश्किलें, जानिए पूरा मामला
1. छतरपुर से ब्रह्मा सिंह तंवर
2. किराड़ी से अनिल झा
3. विश्वास नगर से दीपक सिंघला
4. रोहतास नगर से सरिता सिंह
5. लक्ष्मी नगर से बीबी त्यागी
6. बदरपुर से राम सिंह
7. सीलमपुर से जुबैर चौधरी
8. सीमापुरी से वीर सिंह धींगान
9. घोंडा से गौरव शर्मा
10. करावल नगर से मनोज त्यागी
11. मटियाला से सोमेश शौकीन
गौर करने वाली बात ये भी है कि अभी दिल्ली की चुनाव तारीखों का ऐलान नहीं हुआ है। इस बीच आम आदमी पार्टी ने अपनी पहली लिस्ट जारी कर दी। अभी तो यही इंतजार किया जा रहा है कि चुनाव आयोग दिल्ली की चुनाव तारीखों का कब ऐलान करेगा।
यह भी पढ़ें |
Maharashtra Assembly Polls: महाराष्ट्र कांग्रेस ने 7 और बागी उम्मीदवारों को किया सस्पेंड
आप ने गुरुवार को राजनीतिक मामलों की समिति (PAC) की बैठक बुलाई। इसमें विधानसभा चुनाव के लिए पहली लिस्ट जारी की गई है।
आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक Arvind Kejriwal की अध्यक्षता वाली PAC बैठक में चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों के नामों पर चर्चा की गई।