दिल्ली की हवा हुई जहरीली, रविवार तक 5वीं क्लास के स्कूल बंद

डीएन ब्यूरो

दिल्ली-एनसीआर की हवा जहरीली होती जा रही है। स्मॉग की वजह से दिल्ली वासियों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। बढ़ते प्रदूषण स्तर को देखते हुए रविवार तक दिल्ली में कक्षा 5 तक के सभी प्राइमरी स्कूल बंद कर दिये गये हैं।

स्मॉग की वजह से दिल्ली का बुरा हाल
स्मॉग की वजह से दिल्ली का बुरा हाल


नई दिल्ली: दिल्ली-एनसीआर की हवा जहरीली होती जा रही है। स्मॉग की वजह से दिल्ली वासियों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। 

जहरीला स्मॉग इतना ज्यादा था कि लोगों को सांस लेने में दिक्कत होने लगी और आंखों से पानी गिरने लगा। इसी को ध्यान में रखते हुए राज्य सरकार ने रविवार तक स्कूलों में पांचवी क्लास तक की छुट्टी कर दी है।

यह भी पढ़ें: दिल्ली-एनसीआर फिर जहरीली हुई हवा, सांस लेने में लोगों को दिक्कत

यह भी पढ़ें | दिल्ली-एनसीआर में बारिश ने बदला मौसम का रूख, जहरीली हवा से मिली राहत

वहीं स्मॉग की वजह से वाहनों को चलानें में भी काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। धूध की वजह से ठीक से न दिखाई देने की वजह से कई वाहनों की आपस में टक्कर हो गई जिससे कई लोगों को अपने जान से हाथ धोना पड़ा।

यह भी पढ़ें: बिक्री पर रोक के बावजूद भी दिल्ली में खूब फूटे पटाखे, 24 गुना बढ़ा प्रदूषण

यह भी पढ़ें | दिल्ली-एनसीआर फिर जहरीली हुई हवा, सांस लेने में लोगों को दिक्कत

मौसम विभाग का कहना है कि हवा में स्मॉग का असर अगले तीन दिनों तक रहेगा। अगले सप्ताह ही इससे राहत की उम्मीद जगती दिखाई दे रही है।
 










संबंधित समाचार