Delhi Air Pollution: दिल्ली में प्रदूषण पर Haryana सीएम का बड़ा बयान, जानिए क्या कहा

डीएन ब्यूरो

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की ओर से 'मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा' योजना को लागू करने में मदद की पेशकश करने के एक दिन बाद, हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने सोमवार को पड़ोसी राज्य के अपने समकक्ष से राष्ट्रीय राजधानी में बिगड़ती वायु गुणवत्ता से लोगों की रक्षा पर ध्यान केंद्रित करने को कहा। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर
हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर


चंडीगढ़: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की ओर से 'मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा' योजना को लागू करने में 'मदद' की पेशकश करने के एक दिन बाद, हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने सोमवार को पड़ोसी राज्य के अपने समकक्ष से राष्ट्रीय राजधानी में बिगड़ती वायु गुणवत्ता से लोगों की रक्षा पर ध्यान केंद्रित करने को कहा।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार खट्टर ने इस बात पर जोर दिया कि हरियाणा कल्याणकारी योजनाओं को लागू करने में पूरी तरह से सक्षम है और कहा कि अगर केजरीवाल को दिल्ली पर शासन करने में कोई समस्या आती है तो राज्य को उनकी मदद करने में खुशी होगी।

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नीत सरकार की ओर से हरियाणा में बुजुर्गों के लिए ‘मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा’ योजना लागू करने के कुछ दिन बाद केजरीवाल ने रविवार को कहा था कि भाजपा उनकी सरकार से सीख लेकर लोगों के लिए काम करने की कोशिश कर रही है।

सोशल मीडिया मंच 'एक्स' पर एक पोस्ट में केजरीवाल ने योजना को लागू करने में खट्टर की मदद करने की भी पेशकश की।

हरियाणा के मुख्यमंत्री ने ‘एक्स’ पर कहा, “ म्हार धाकड़ हरियाणा हर योजना के कार्यान्वयन में पूरी तरह से सक्षम है।”

उन्होंने कहा, “दिल्ली में प्रदूषण की जिम्मेदारी लेते हुए नागरिकों की रक्षा की कीजिए। इस संकट के समय दिल्ली छोड़कर दूसरे राज्यों में घूमकर चुनाव प्रचार करना आपकी गैर जिम्मेदारी का परिचायक है। अगर दिल्ली का शासन चलाने में कोई तकलीफ आए तो पूछ लीजिएगा, आप की मदद करने में हमें भी बड़ी खुशी होगी।”

केजरीवाल रविवार को हरियाणा के रोहतक में पार्टी के एक कार्यक्रम में भी शामिल हुए थे।

दिल्ली-एनसीआर में सोमवार सुबह प्रदूषण का स्तर सरकार द्वारा निर्धारित सुरक्षित सीमा से लगभग सात से आठ गुना अधिक दर्ज किया गया। क्षेत्र के ऊपर जहरीली धुंध लगातार सातवें दिन भी बनी रही।

दिल्ली में केजरीवाल ने 12 जुलाई 2019 को मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना शुरू की थी। इस योजना के तहत, दिल्ली सरकार राष्ट्रीय राजधानी के वरिष्ठ नागरिकों को तीर्थयात्रा के लिए मुफ्त यात्रा पैकेज प्रदान करती है।

केजरीवाल ने सोशल मीडिया पर कहा था, ‘‘मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना अब तक पूरे देश में केवल दिल्ली में ही चल रही थी। आम आदमी पार्टी (आप) सरकार ने पहली बार दिल्ली में ऐसी योजना चलाई। इस योजना के तहत हमने दिल्ली के 75,000 से अधिक बुजुर्गों को तीर्थ यात्रा की सुविधा उपलब्ध कराई है। हमें खुशी है कि भाजपा हमारी सरकार से सीख लेकर काम करने की कोशिश कर रही है।’’

खट्टर ने 'एक्स' पर अपने एक हालिया पोस्ट में कहा था, ‘‘राज्य सरकार अयोध्या, वाराणसी, प्रयागराज, मथुरा, अमृतसर, पटना साहिब आदि तीर्थ स्थानों के लिए मुफ्त रेलवे यात्रा कराएगी। इसके लिए हमने 60 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों के वास्ते 'मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना' तैयार की है। आपको निश्चित रूप से इस योजना का लाभ लेना चाहिए।’’

यह पहली बार नहीं है जब दोनों राज्यों के मुख्यमंत्रियों के बीच वाक युद्ध छिड़ा हो। सितंबर में भी दोनों नेताओं की बीच जुबानी जंग हुई थी।










संबंधित समाचार