उत्तराखंड: विपक्ष का आरोप- एनएच घोटाले की जांच प्रभावित कर रही है सरकार

उत्तराखंड में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने कहा कि भाजपा सरकार एनएच घोटाले की जांच में बाधा उत्पन्न करने का काम कर रही है, जिससे इस घोटाले में संलिप्त बड़े अधिकारियों के बचाया जा सके पूरी खबर..

Updated : 8 August 2018, 3:21 PM IST
google-preferred

देहरादून: कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने कहा कि भाजपा सरकार एनएच घोटाले की जांच में बाधा उत्पन्न करने का काम कर रही है। उन्होंंने कहा कि एनएच-74 मुआवजा घोटाले में एसआइटी प्रभारी आइपीएस डॉ.सदानंद दाते को प्रतिनियुक्ति पर भेजना सीधा जांच में अड़चने डालने का काम किया जा रहा है। जब जांच पूरी हो चुकी है तब सरकार का यह कदम शक पैदा करता है।

मीडिया से बात करते हुए प्रीतम सिंह ने कहा कि सरकार को एनएच-74 घोटाले का जांच सीबीआई से करवाए तभी दोषियों को पता लगा पायेगा, वरना सजा किसी बेगुनाह को मिल जायेगी और आरोपी बच जायेंगे।

सिंह ने कहा कि सरकार बड़े अधिकारियों को बचाने के चक्कर में पूरे मामले मं लीपापोती कर रही है। सरकार जांच के नाम पर दावे चांहे जितने कर ले लेकिन सभी को पता है कि सरकार किस तरह से जांच के नाम पर सिर्फ अपनी पीठ थपथपा रही है और कुछ भी नही।
 

Published : 
  • 8 August 2018, 3:21 PM IST