उत्तराखंड: विपक्ष का आरोप- एनएच घोटाले की जांच प्रभावित कर रही है सरकार
उत्तराखंड में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने कहा कि भाजपा सरकार एनएच घोटाले की जांच में बाधा उत्पन्न करने का काम कर रही है, जिससे इस घोटाले में संलिप्त बड़े अधिकारियों के बचाया जा सके पूरी खबर..
![कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह (फाइल फोटो)](https://static.dynamitenews.com/images/2018/08/08/dehradun-congress-state-president-pritam-singh-attack-on-state-government/5b6ab2e6b3d13.jpeg)
देहरादून: कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने कहा कि भाजपा सरकार एनएच घोटाले की जांच में बाधा उत्पन्न करने का काम कर रही है। उन्होंंने कहा कि एनएच-74 मुआवजा घोटाले में एसआइटी प्रभारी आइपीएस डॉ.सदानंद दाते को प्रतिनियुक्ति पर भेजना सीधा जांच में अड़चने डालने का काम किया जा रहा है। जब जांच पूरी हो चुकी है तब सरकार का यह कदम शक पैदा करता है।
यह भी पढ़ें |
उत्तराखंड: लगातार बारिश और भूस्खलन बद्रीनाथ की यात्रा बाधित
मीडिया से बात करते हुए प्रीतम सिंह ने कहा कि सरकार को एनएच-74 घोटाले का जांच सीबीआई से करवाए तभी दोषियों को पता लगा पायेगा, वरना सजा किसी बेगुनाह को मिल जायेगी और आरोपी बच जायेंगे।
यह भी पढ़ें |
उत्तराखंड: गंगोत्री मार्ग पर भूस्खलन से 700 तीर्थयात्री मुसीबत में फंसे
सिंह ने कहा कि सरकार बड़े अधिकारियों को बचाने के चक्कर में पूरे मामले मं लीपापोती कर रही है। सरकार जांच के नाम पर दावे चांहे जितने कर ले लेकिन सभी को पता है कि सरकार किस तरह से जांच के नाम पर सिर्फ अपनी पीठ थपथपा रही है और कुछ भी नही।