Uttarakhand: कांग्रेस ने उत्तराखंड के लिये गठित की अनुशासनात्मक समिति, जानिये किन नेताओं को किया शामिल

कांग्रेस ने उत्तराखंड के लिये अनुशासनात्मक समिति का गठना किया है। पार्टी के वरिष्ठ नेता नवप्रभात के नेतृत्व में यह समिति गठित की गई है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 4 February 2023, 3:15 PM IST
google-preferred

नई दिल्ली: कांग्रेस ने उत्तराखंड के लिये अनुशासनात्मक समिति का गठन किया है। शनिवार को पार्टी के वरिष्ठ नेता नवप्रभात के नेतृत्व में पार्टी द्वारा अनुशासनात्मक समिति का गठन किया गया है। कांग्रेस महासचिव के सी वेणुगोपाल ने इस समिति के गठन की जानकारी दी। 

के सी वेणुगोपाल ने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खडगे ने समिति के पदाधिकारियों के नाम का अनुमोदन किया है और उन्हें तत्काल प्रभाव से काम शुरू करने के लिए कहा गया है।

उन्होंने बताया कि वरिष्ठ नेता नवप्रभात को समिति का अध्यक्ष बनाया गया है और धनीलाल शाह को इसका सदस्य सचिव नियुक्त किया गया है। डॉ. महेंद्र सिंह पाल, राम सिंह सैनी तथा प्रभु लाल बहुगुणा को समिति का सदस्य बनाया गया है।