देहरादून: अतिक्रमण हटाओ अभियान के बाद होगा सड़कों का सौन्दर्यीकरण

डीएन ब्यूरो

उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में अतिक्रमण हटाओ अभियान के बाद में शहर की सड़कें 35 से 40 मीटर तक खुल गयी है। अतिक्रमण हटाने के बाद सरकार द्वारा सड़कों का निर्माण और सौन्दर्यीकरण का काम किया जायेगा। डाइनामाइट न्यूज की स्पेशल रिपोर्ट..

फाइल फोटो
फाइल फोटो


देहरादून: जिले में अतिक्रमण हटाओ अभियान के बाद में जिले की सड़कें 35 से 40 मीटर तक खुल गयी है। जिसके लिए 25 मीटर जगह का उपयोग अब फोर लेन सड़क बनाने के लिए किया जायेगा। इसके बाद जो जगह बचेगी, उस पर पार्किंग, बस स्टॉप और अन्य तरह के सौंदर्यीकरण के कार्य किये जाएंगे, जिसके लिए कई जगहों पर कार्य भी शुरू कर दिया गया है।

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड विधानसभा में गाय को राष्ट्र माता घोषित करने का संकल्प पारित 

हाई कोर्ट के आदेश के बाद देहरादून-चकाराता-पांवटा हाईवे के प्रेमनगर बाजार में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया। अतिक्रमण हटने के बाद में बाजार के दोनों तरफ सड़कें खुल गई हैं। यहां नंदा की चौकी से पुलिस थाने तक कई जगह हाईवे फोर लेन बनने के बाद भी 10 से 15 मीटर जमीन बच रही है।

हाईवे चौड़ीकरण के सर्वे के बाद राष्ट्रीय राजमार्ग खंड और कैंट बोर्ड ने सौंदर्यीकरण की योजना पर भी काम शुरू कर दिया है। जहां पर सड़कों के सौंदर्यीकरण को ध्यान में रखते हुए सड़क किनारे पौधरोपण, फुलवारी, हाईवे के बीच में डिवाइडर आदि का कार्य किया जायेगा।
 










संबंधित समाचार