घरेलू बाजारों में शुरुआती कारोबार में गिरावट

डीएन ब्यूरो

एशियाई बाजारों के सुस्त रुख और अमेरिकी फेडरल बैंक के ब्याज दर के फैसले से पहले निवेशकों के सतर्क रहने से घरेलू बाजार में बुधवार को शुरुआती कारोबार में गिरावट आई। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

घरेलू बाजारों में शुरुआती कारोबार में गिरावट
घरेलू बाजारों में शुरुआती कारोबार में गिरावट


मुंबई:  एशियाई बाजारों के सुस्त रुख और अमेरिकी फेडरल बैंक के ब्याज दर के फैसले से पहले निवेशकों के सतर्क रहने से घरेलू बाजार में बुधवार को शुरुआती कारोबार में गिरावट आई।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक खुदरा मुद्रास्फीति में एक बार फिर तेजी आने और उसके नवंबर में बढ़कर तीन महीने के उच्चस्तर 5.55 प्रतिशत पर पहुंचने का असर भी घरेलू बाजारों पर पड़ा।

बीएसई का 30 शेयर वाला सूचकांक सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 130.21 अंक गिरकर 69,420.82 पर आ गया। निफ्टी 29.05 अंक फिसलकर 20,877.35 पर रहा।

सेंसेक्स की कंपनियों में टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, एक्सिस बैंक, इंफोसिस, बजाज फाइनेंस, बजाज फिनसर्व और एचडीएफसी बैंक के शेयर नुकसान में रहे।

वहीं एनटीपीसी, पावर ग्रिड, अल्ट्राटेक सीमेंट और लार्सन एंड टुब्रो के शेयरों को लाभ हुआ।

अन्य एशियाई बाजारों में चीन का शंघाई, हांगकांग का हैंगसेंग, दक्षिण कोरिया का कॉस्पी नुकसान में रहे, जबकि जापान का निक्की लाभ में रहा।

अमेरिकी बाजार मंगलवार को सकारात्मक रुख के साथ बंद हुए।

वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.20 प्रतिशत की गिरावट के साथ 73.09 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा था।

शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने मंगलवार को 76.86 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे।

 










संबंधित समाचार