Fatehpur News: संदिग्ध परिस्थितियों में पति-पत्नी की मौत से मचा हड़कंप, क्षेत्र में फैली सनसनी
फतेहपुर जिले के असोथर थाना क्षेत्र के झब्बापुर गांव में एक दंपती की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। डाइनामाइट न्यूज़ पर पढ़िए पूरी खबर
फतेहपुर: फतेहपुर जिले के असोथर थाना क्षेत्र के झब्बापुर गांव में एक दंपती की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। पति का शव फंदे से लटकता मिला, जबकि पत्नी का शव बिस्तर पर पड़ा था। घटना की जानकारी से इलाके में सनसनी फैल गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
क्या है मामला?
प्रकाश लोधी (45), निवासी मीरापुर मजरे सरकी, थाना गाजीपुर, फतेहपुर के जागेश्वर मंदिर रोड पर किराए का मकान लेकर किराने की दुकान चलाते थे। प्रकाश की पहली पत्नी मिथलेश की बीमारी के चलते मौत हो चुकी थी। उनकी पहली शादी से चार बच्चे हैं: कल्पना (17), श्वेता (15), आदित्य (11), और अंकिता (9)।
अप्रैल 2024 में प्रकाश ने दूसरी शादी रानी उर्फ मीरा से की थी। शादी के बाद दोनों असोथर थाना क्षेत्र में रहकर दुकान चलाते थे, जबकि बच्चे दादा-दादी के साथ मीरापुर गांव में रहते थे।
पति-पत्नी के बीच हुआ था विवाद
यह भी पढ़ें |
Uttar Pradesh: फतेहपुर में राकेश सचान ने सुनी ग्रामीणों की समस्यायें, अधिकारियों को दिए निर्देश
गुरुवार की देर शाम पति-पत्नी के बीच विवाद हुआ था। शुक्रवार सुबह करीब 10 बजे एक गुड़ व्यापारी दुकान पर सामान देने आया। काफी देर तक दरवाजा खटखटाने पर भी कोई प्रतिक्रिया न मिलने पर वह वापस लौट गया।
दोपहर करीब 12 बजे प्रकाश का बेटा आदित्य वहां पहुंचा। दरवाजा न खुलने पर उसने आसपास के लोगों को बुलाया। प्रयास विफल होने पर आदित्य ने अपने दादा रामपाल को सूचना दी। रामपाल ने पुलिस को बुलाया।
पुलिस ने दरवाजा तोड़कर अंदर देखा तो प्रकाश का शव पंखे की कुंडी से लटका था और रानी का शव बिस्तर पर पड़ा था। फॉरेंसिक टीम को बुलाकर साक्ष्य जुटाए गए।
ग्रामीणों और परिजनों ने क्या कहा?
ग्रामीणों के अनुसार, रानी के गले पर चोट के निशान थे, और कपड़े अस्त-व्यस्त हालत में थे। हालांकि, प्रकाश के परिवार ने किसी पर कोई आरोप नहीं लगाया है।
यह भी पढ़ें |
Fatehpur Theft: फतेहपुर में रिटायर्ड CRPF जवान के घर में नकदी समेत 80 लाख के आभूषण चोरी
रानी के भाई ने बताया कि उसकी पहली शादी बांदा जिले के शिव गांव निवासी पंचराम से हुई थी। पति की शराब की लत और मारपीट के कारण रानी ने उसे छोड़ दिया था। एक साल पहले रानी ने प्रकाश से प्रेम विवाह किया था।
पुलिस ने जारी किया बयान
थाना प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार मौर्य ने कहा, "प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का प्रतीत होता है। शवों पर चोट के स्पष्ट निशान नहीं मिले हैं। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। परिजनों की तहरीर और रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।"