Ballia: बलिया में मूर्ति विसर्जन से लौट रहे युवक पर जानलेवा हमला, हालत गम्भीर

यूपी के बलिया में मूर्ति विसर्जन से लौट रहा युवक जानलेवा हमले में गंभीर रूप से घायल हो गया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की ये रिपोर्ट।

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 3 November 2024, 11:55 AM IST
google-preferred

बलिया: जिले में मूर्ति विसर्जन कर लौट रहे एक युवक पर शनिवार की देर रात  बदमाशों ने धारदार हथियार से हमलाकर घायल कर दिया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और घायल को सीएचसी सियर पहुंचाया, जहां से उसे अच्छे इलाज के लिए जिला अस्पताल मऊ (Mau District Hospital) रेफर कर दिया गया। घायल के परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने दो नामजदों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि दूसरे की तलाश पुलिस कर रही है। घायल 22 वर्षीय संदीप सिंह ग्राम प्रधान सुमेर सिंह का भतीजा बताया जा रहा है।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक उभाव थाना क्षेत्र के अतरौल चक मिलकान में गांव में स्थापित मां लक्ष्मी की तीन प्रतिमाओं का विसर्जन शांति ढंग से सम्पन्न हो गया। इसके बाद अतरौल गांव के युवक लौट रहे थे। इसी बीच रास्ते में एक युवक से किसी बात को लेकर संदीप सिंह पुत्र सुनील सिंह निवासी अतरौल से विवाद हो गया। इसी बीच युवक संदीप सिंह के गर्दन पर धारदार हथियार से हमला कर घायल कर भाग गए। घटना की जानकारी होते ही उभांव इंस्पेक्टर विपिन सिंह (Vipin Singh) व नगरा थानाध्यक्ष के साथ ही सीओ रसड़ा मोहम्मद फहीम मौके पर पहुंच गए और घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सियर पहुंचाया, जहां से उसे चिकित्सकों ने जिला अस्पताल मऊ रेफर कर दिया।

अपर पुलिस अधीक्षक का बयान

अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी अनिल कुमार झा (Anil Kumar Jha) ने बताया कि मूर्ति विसर्जन से लौट रहे दो युवकों में किसी बात को लेकर विवाद हो गया था। इसी बीच एक युवक ने संदीप सिंह पर धारदार हथियार से हमला कर दिया, जिससे वह घायल हो गया। उसे सीएचसी सियर पहुंचाया गया, जहां से मऊ रेफर कर दिया गया। घायल के परिजनों की तहरीर पर दो नामजद के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है