

यूपी के बलिया में धान के खेत में युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की ये रिपोर्ट।
बलिया: जिले में नगरा थाना क्षेत्र के श्रीरामपुर नहर के पास धान के खेत में एक युवक का शव मिलने के बाद सनसनी फैल गई। सूचना मिलते ही क्षेत्राधिकारी रसड़ा मो. फहीम कुरैशी के नेतृत्व में पहुंची नगरा पुलिस (Nagra Police) ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। मृतक के शरीर पर किसी तरह के चोट के निशान नहीं थे।
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक श्रीरामपुर नहर के बगल में मुन्ना यादव का खेत है। धान की खेत में एक युवक का शव दिखा। इसकी सूचना मिलते ही मौके पर भीड़ जुट गई। सूचना मिलते ही नगरा पुलिस व क्षेत्राधिकारी रसड़ा (Rasda) मो फहीम कुरैशी फॉरेंसिक टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंच गए।
जांच में जुटी पुलिस
मृतक की पहचान 25 वर्षीय पवन कुमार पुत्र अशोक कुमार निवासी तुर्की दौलतपुर, थाना नगरा, बलिया के रूप में हुई है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। साथ ही पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है।