गुरबख्श गंज थाना क्षेत्र में हड़कंप, पेड़ से झूलता मिला शव; जानें पूरा मामला
थाना गुरुबख्शगंज क्षेत्र से खौफनाक मामला सामने आया है। जिससे गांव में हड़कंप मच गया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

रायबरेली। आज गुरबख्श गंज थाना क्षेत्र के बड़े गांव में उस समय हड़कंप मच गया, जब 73 वर्षीय रामपाल पुत्र बिंदई का शव संदिग्ध परिस्थितियों में गांव के बाहरी इलाके में बबूल के पेड़ से लटका मिला। शव मिलने के बाद गांव में सनसनी फैल गई। मृतक के परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है। मृतक की पत्नी ने आरोप लगाया कि किसी ने उसके पति की हत्या कर शव को पेड़ से लटका दिया है, जबकि उसके पति की मानसिक स्थिति सामान्य थी और घर में कोई विवाद भी नहीं था।
यह भी पढ़ें |
मुझे छोड़ दो..,' महिला के साथ दर्दनाक हादसा; आरोपी ने की सारी हदें पार
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंच गए। लालगंज सीओ ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और शव को फंदे से नीचे उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने मौके से कुछ महत्वपूर्ण सामान भी बरामद किया है, जो घटना की जांच में मददगार हो सकता है।
यह भी पढ़ें |
मातम में बदलीं होली की खुशियां! दो युवकों की मौत ,गांव में मची चीख-पुकार; जानें पूरा मामला
सीओ ने बताया कि प्रथम दृष्टया यह आत्महत्या का मामला लग रहा है, लेकिन उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के असली कारणों का खुलासा हो सकेगा। पुलिस पूरे मामले की गहनता से जांच कर रही है और आरोपियों के बारे में जानकारी जुटाने के लिए विभिन्न दिशाओं पर काम कर रही है। इस घटना से परिजन और ग्रामीण गहरे सदमे में हैं और उनका मानना है कि यह आत्महत्या नहीं बल्कि हत्या है। मृतक की पत्नी ने जल्द से जल्द न्याय की मांग की है।