

बहराइच के चुरवा गांव में एक दिव्यांग युवक का शव फांसी से लटका मिलने से सनसनी फैल गई। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी ख़बर
बहराइच: मुर्तिहा कोतवाली थाना क्षेत्र के चुरवा गांव में एक दिव्यांग युवक का शव कमरे में फांसी से लटका हुआ मिला है। परिजनों ने जब शव लटका देखा तो कोहराम मच गया। सूचना पाकर मौके पहुंची पुलिस जांच में जुटी हुई है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार मुर्तिहा कोतवाली क्षेत्र के चुरवा गांव में दिव्यांग इंदल का शव घर के कमरे में फंदे से लटका हुआ पाया गया।
इस बारे में पूछे जाने पर मृतक के पिता प्यारेलाल ने बताया कि जब बेटे के कमरे का दरवाजा काफी देर तक नहीं खुला तो मैंने आवाज लगाई। जब अंदर झांक कर देखा तो वह फंदे पर लटका हुआ था।
पुलिस ने मौके पर पहुंच कर दरवाजा तोड़ा और शव को फंदे से नीचे उतारा। परिजन मौत की कोई वजह नहीं बता पा रहे है।
इस मामले में मुर्तिहा कोतवाल अमितेंद्र सिंह ने डाइनामाइट न्यूज़ से बताया कि फोरेंसिक टीम के साथ मौके पर जाकर निरीक्षण किया गया है। जल्द ही मौत के कारणों का पता लगा लिया जाएगा।