Bahraich News: फंदे से लटकता मिला दिव्यांग युवक का शव, परिजनों में कोहराम

डीएन ब्यूरो

बहराइच के चुरवा गांव में एक दिव्यांग युवक का शव फांसी से लटका मिलने से सनसनी फैल गई। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी ख़बर

मुर्तिहा कोतवाली (फाइल)
मुर्तिहा कोतवाली (फाइल)


बहराइच: मुर्तिहा कोतवाली थाना क्षेत्र के चुरवा गांव में एक दिव्यांग युवक का शव कमरे में फांसी से लटका हुआ मिला है। परिजनों ने जब शव लटका देखा तो कोहराम मच गया। सूचना पाकर मौके पहुंची पुलिस जांच में जुटी हुई है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार मुर्तिहा कोतवाली क्षेत्र के चुरवा गांव में दिव्यांग इंदल का शव घर के कमरे में फंदे से लटका हुआ पाया गया।

यह भी पढ़ें | Uttar Pradesh: बहराइच में अराजक तत्वों ने खंडित की देवी-देवताओं की प्रतिमा, गांव में तनाव

इस बारे में पूछे जाने पर मृतक के पिता प्यारेलाल ने बताया कि जब बेटे के कमरे का दरवाजा काफी देर तक नहीं खुला तो मैंने आवाज लगाई। जब अंदर झांक कर देखा तो वह फंदे पर लटका हुआ था। 

पुलिस ने मौके पर पहुंच कर दरवाजा तोड़ा और शव को फंदे से नीचे उतारा। परिजन मौत की कोई वजह नहीं बता पा रहे है। 

यह भी पढ़ें | Bahraich Violence: मुख्य आरोपी सरफराज की बहन ने UP Police पर लगाए गंभीर आरोप

इस मामले में मुर्तिहा कोतवाल अमितेंद्र सिंह ने डाइनामाइट न्यूज़ से बताया कि फोरेंसिक टीम के साथ मौके पर जाकर निरीक्षण किया गया है। जल्द ही मौत के कारणों का पता लगा लिया जाएगा।










संबंधित समाचार