Bihar Assembly Election: बिहार चुनाव के लिये आज रैलियों का बड़ा दिन, ये दिग्गज नेता करेंगे जनता से बात

डीएन ब्यूरो

बिहार में आज रैलियों का सिलसिला रहेगा। आज एक साथ भारतीय जनता पार्टी सहित नीतीश कुमार और कई नेताओं की रैलियां होंगी। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी जानकारी

(फाइल फोटो)
(फाइल फोटो)


पटनाः बिहार चुनवा को लेकर सभी पार्टियों ने जोरो-शोरो से अपनी तैयारी शुरू कर दी है। आज यानि की बुधवार का दिन चुनावी रैलियों का दिन है। आज कई पार्टियों के नेता अपनी रैली करेंगे।

यह भी पढ़ें | Bihar Election: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बिहार में चुनावी रैली की तैयारियां शुरू, यहां जानें पूरा कार्यक्रम

भारतीय जनता पार्टी की रैलियां
आज भारतीय जनता पार्टी के अध्‍यक्ष जेपी नड्डा, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और उत्‍तर प्रदेश  के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ की चुनावी रैलियां हैं। जनता दल यूनाइटेड के अध्‍यक्ष और मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार केसरिया, मढ़ौरा और राजापाकड़ में रहेंगे।

यह भी पढ़ें | Bihar MLC elections: भाजपा ने एमएलसी चुनाव के लिये जारी की अपने उम्मीदवारों की सूची

तेजस्‍वी यादव और चिराग पासवान की रैली
तो वहीं दूसरी ओर राष्‍ट्रीय जनता दल की ओर से तेजस्‍वी यादव दिनारा, नोखा, सासराम, डिहरी, नबीनगर, ओबरा, कुर्था, मखदुमपुर, घोसी औ मसौढ़ी में जनता से रूबरू होंगे। एलजेपी सुप्रीमो चिराग पासवान आज पालीगंज विधानसभा क्षेत्र से अपने चुनाव अभियान की शुरुआत करेंगे।










संबंधित समाचार