Suhani Bhatnagar Death: ‘दंगल’ की नन्हीं बबीता और एक्ट्रेस सुहानी भटनागर का छोटी सी उम्र में निधन

आमिर खान की फिल्म ‘दंगल’ में बबीता के रूप में नजर आईं चाइल्ड आर्टिस्ट सुहानी भटनागर का निधन हो गया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 17 February 2024, 3:38 PM IST
google-preferred

नई दिल्ली: आमिर खान की फिल्म 'दंगल' में बबीता के रूप में नजर आईं चाइल्ड आर्टिस्ट सुहानी भटनागर का  निधन हो गया है। सुहानी ने महज 19 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया। सुहानी की मौत ने हर किसी को सन्न कर दिया है। बॉलीवुड में भी शोक की लहर है।

जानकारी के मुताबिक, कुछ वक्त पहले सुहानी भटनागर के पैर में चोट लगी और उनका पैर फ्रैक्चर हो गया था। ट्रीटमेंट के दौरान दवाइयों से उन्हें साइड इफेक्ट हो गया था। एक्ट्रेस की बॉडी में फ्लूइड बनने लगा था। गलत ट्रीटमेंट सुहानी की मौत का कारण बना।

सुहानी को 'दंगल' फिल्म में छोटी बबीता के रोल में  काफी सराहा भी गया था।

यह भी पढ़ेंः तमिलनाडु की पटाखा फैक्ट्री में भीषण विस्फोट, 9 श्रमिकों की मौत, कई लोग घायल

उनका अंतिम संस्कार फरीदाबाद में किया जाएगा।

Published : 
  • 17 February 2024, 3:38 PM IST