70 वर्षीय राज्‍यसभा सांसद डी. राजा को बनाया गया भाकपा का महासचिव

भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के राज्यसभा सदस्य डी. राजा को पार्टी का महासचिव बनाया गया है। उनके महासचिव बनने की पुष्टि खुद पूर्व महासचिव एस. सुधाकर रेड्डी ने खुद की है। डाइनामाइट न्‍यूज़ पर पढ़ें पूरी खबर..

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 21 July 2019, 4:18 PM IST
google-preferred

नई दिल्‍ली: भारतीय कम्‍युनिस्‍ट पार्टी (भाकपा) के राज्‍यसभा सदस्‍य डी राजा को आज पार्टी का बनाया गया है। उनसे पहले एस. सुधाकर रेड्डी इस पद पर थे। 

पार्टी सूत्रों के अनुसार एक वरिष्ठ नेता ने बताया कि राजा को महासचिव बनाये जाने के प्रस्ताव पर शुक्रवार को भाकपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी ने सहमति जताते हुये इसे अंतिम मंजूरी के लिये राष्ट्रीय परिषद के समक्ष पेश करने का रास्ता साफ कर दिया था। जिसके बाद ही शनिवार को राष्‍ट्रीय परिषद में इस पर सहमति दे दी गई थी। 

जबकि इससे पहले सीपीआई के महासिचव ने 2012 में पद संभाला था। हालांकि उनके कार्यकाल में  अभी दो साल का वक्‍त था लेकिन स्‍वास्‍थ्‍य समस्‍या के कारण उन्‍होंने पद से त्‍यागपत्र दे दिया। 

Published : 

No related posts found.