कैसे रची गई कालिंदी एक्सप्रेस को उड़ाने की बड़ी साजिश?
यूपी के कानपुर में कालिंदी एक्सप्रेस को पलटाने के लिये बड़ी साजिश रची गई। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की ये रिपोर्ट।
कानपुर: अनवरगंज-कासगंज रूट पर कानपुर (Kanpur) से भिवानी (Bhiwani) जा रही कालिंदी एक्सप्रेस (Kalindi Express) ट्रेन रविवार की रात पलटने से बच गई। ट्रैक पर भरा सिलेंडर रख ट्रेन को पटरी से उतारने की साजिश रची गई थी। बर्राजपुर और बिल्हौर के बीच 100 किमी की रफ्तार से दौड़ रही ट्रेन जब सिलिंडर से टकराई तो तेज आवाज हुई। इसके बाद लोको पायलट ने इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन रोक दी। रेलवे और आरपीएफ अधिकारियों को घटनास्थल से सिलिंडर के अलावा कांच की बत्ती लगी बोतल, एक संदिग्ध झोला और माचिस मिला है।
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक झोले में बारूद जैसी कोई सामग्री थी। वहीं बोतल में संदिग्ध तरल पदार्थ बरामद हुआ। देर रात मौके पर एटीएस और एसटीएफ पहुंच गई और घटना की जांच शुरू की। रविवार रात 8:25 बजे बर्राजपुर स्टेशन के आगे जैसे ही मुंढेरी क्रॉसिंग को ट्रेन ने पार किया तो लोको पायलट को इंजन से किसी चीज के टकराने की तेज आवाज सुनाई दी।
यह भी पढ़ें |
कानपुर: फुटपाथ पर सोना भी दुश्वार, दो लोगों की जान दे रही गवाही
लोको पायलट ने इमरजेंसी ब्रेक लगाकर गार्ड राजीव कुमार को सूचना दी। गार्ड ने रेलवे को मेमो भेजकर घटना की जानकारी दी। अनवरगंज रेलवे स्टेशन (Anwarganj Railway Station) के अधीक्षक, आरपीएफ और अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे और घटनास्थल की जांच की। हादसा बर्राजपुर से करीब ढाई किलोमीटर आगे और बिल्हौर स्टेशन से पांच किमी पहले हुआ। जांच के दौरान ट्रैक पर लोहे जैसी वस्तु के रगड़ने के निशान मिले।
आरपीएफ इंस्पेक्टर ओपी मीणा ने ड्रैगन और सर्च लाइट से की जांच
कन्नौज के आरपीएफ इंस्पेक्टर ओपी मीणा (OP Meena) ने ड्रैगन और सर्च लाइट की मदद से रेलवे ट्रैक और आसपास झाड़ियों की जांच की। आरपीएफ के असिस्टेंट कमांडेंट एमएस खान ने बताया कि मौके से भरा हुआ एलपीजी सिलिंडर, माचिस, बोतल और अन्य संवेदनशील वस्तुएं बरामद हुई हैं।
यह भी पढ़ें |
UP News: प्रधानमंत्री आवास योजना की पात्रता सूची के नियमों में बदलाव
पीआरओ राजेंद्र कुमार सिंह का बयान
इज्जतनगर मंडल के पीआरओ राजेंद्र कुमार सिंह (Rajendra Kumar Singh) ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है। घटना की वजह से ट्रेन करीब 22 मिनट तक खड़ी रही। एहतियातन ट्रेन को बिल्हौर स्टेशन पर भी कुछ देर के लिए रोका गया। लखनऊ से बांद्रा टर्मिनस जा रही लखनऊ-बांद्रा एक्सप्रेस को भी बिल्हौर स्टेशन पर रोका गया।
ट्रेन पलटाने की साजिश
एडिशनल सीपी हरीश चंदर (Harish Chander) ने बताया कि रात साढ़े आठ बजे घटना की जानकारी रेलवे की तरफ से मिली थी। ट्रैक पर भरा सिलिंडर रख ट्रेन पटरी से उतारने की साजिश रची गई थी। रेलवे, आरपीएफ और पुलिस अधिकारियों को घटनास्थल से सिलेंडर के अलावा कांच की बोतल, माचिस और झोला मिला। झोले में बारूद जैसी कोई सामग्री थी। इस पूरे मामले की जांच की जा रही है।