

ओडिशा के तट पर चक्रवात दाना का प्रकोप जारी है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
भुवनेश्वर: ओडिशा (Odisha) के धामरा तट (Dhamra Coast) पर दाना चक्रवात (Cyclone Dana) का लैंडफॉल (Landfall ) जारी है। ये लैंडफॉल देर रात 1 बजे हुआ। इसकी रफ्तार 120 किलोमीटर प्रति घंटा बताई जा रही है। इस चक्रवात की तीव्रता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि इस चक्रवात की वजह से धामरा समेत कई इलाकों में पेड़ उखड़ गए। चक्रवात ने मौके पर इतनी तबाही मचाई कि कुछ शेल्टर हाउस भी क्षतिग्रस्त हो गए। इसके अलावा कई जगहों पर बिजली के खंभे तक उखड़ गए।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार इन इलाकों में लगातार भारी बारिश हो रही है।
आईएमडी के अनुसार चक्रवात की दस्तक प्रक्रिया धीमी होती है, जिसमें आमतौर पर 5-6 घंटे लगते हैं। चक्रवात के तट पर पहुंचने के दौरान दो मीटर ऊंची लहरें उठने का अनुमान है तथा चक्रवात 120 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तट से टकराएगा।
चक्रवात 'दाना' के मद्देनजर ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर में बीजू पटनायक अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा बंद को एहतयातन बंद किया गया था लेकिन हालत के मद्देनजर खोला गया है।
अगर आप युवा है और नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो आप हमारी 'युवा डाइनामाइट' को विजिट कर सकते हैं।
https://www.yuvadynamite.com/