

महराजगंज जनपद में साइबर क्राइम को रोकने के लिये करोड़ों रुपए की लागत से एक अत्याधुनिक थाना स्थापित किया जायेगा। जानिए डाइनामाइट न्यूज पर पूरी खबर
महराजगंज: जनपद में लगातार बढ़ रहे साइबर क्राइम पर अंकुश लगाने की नियत से शासन ने नेपाल बार्डर स्थित महराजगंज जनपद को साइबर क्राइम थाने की सौगात दिया है।
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता को मिली जानकारी के अनुसार इस थाने का निर्माण जनपद के पुलिस लाइन परिसर में होना है। इसके निर्माण में कुल 356.28 लाख यानी तीन करोड़ छप्पन लाख अठ्ठाइस हजार रुपए खर्च होना है, जिसकी शासन ने मंजूरी दे दी है।
इस मंजूरी से साइबर ठगो का हौसला पस्त होने के प्रबल आसार दिख रहे है। जबकि इस ठगी से शिकार लोग इस कार्य के लिए शासन की प्रशंसा कर रहे है।
इसे मिला ठेका
शासन द्वारा स्वीकृति इस साइबर क्राइम थाने के निर्माण के लिए UPPCL यानि यूपी प्रोजेक्ट कारपोरेशन लिमिटेड को ठेका दिया गया है।