Cyber Crime In Mumbai: नवी मुंबई के व्यक्ति से 17 लाख रुपये की धोखाधड़ी, चार लोगों पर मामला दर्ज

महाराष्ट्र में नवी मुंबई शहर के 45 वर्षीय एक व्यक्ति से 17 लाख रुपये से अधिक की ठगी करने के आरोप में साइबर पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ एक मामला दर्ज किया है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 11 February 2024, 12:23 PM IST
google-preferred

ठाणे: महाराष्ट्र में नवी मुंबई शहर के 45 वर्षीय एक व्यक्ति से 17 लाख रुपये से अधिक की ठगी करने के आरोप में साइबर पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ एक मामला दर्ज किया है।

एक अधिकारी ने रविवार को बताया कि नेरुल इलाके के रहने वाले पीड़ित को शेयर बाजार में निवेश करने के बदले में उच्च मुनाफे का लालच दिया गया था।

यह भी पढ़ें: कांग्रेस छोड़ने वाले बाबा सिद्दीकी अजित पवार के नेतृत्व वाली NCP में शामिल

साइबर पुलिस थाने के अधिकारी ने बताया कि आरोपियों ने कथित तौर पर पीड़ित से पांच दिसंबर 2023 से 28 जनवरी 2024 तक एक फर्जी शेयर व्यापार योजना में 17.30 लाख रुपये का निवेश कराया। जब पीड़ित को वादे के मुताबिक मुनाफा और निवेश की गयी रकम नहीं मिली तो उसने पुलिस में एक शिकायत दर्ज करायी।

यह भी पढ़ें: एसीपी के सामने पिता ने स्टंटबाज बेटे को जड़े थप्पड़, गुस्साए युवक ने की हैरान करने वाली हरकत

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार उन्होंने बताया कि पुलिस ने भारतीय दंड संहिता की धारा 419 (भेष बदलकर धोखाधड़ी करना), 420 (धोखाधड़ी) और 34 (साझा मंशा) के तहत चार लोगों के खिलाफ एक मामला दर्ज किया है। मामले की जांच की जा रही है।