टॉर्क मोटर्स की अगले साल मार्च तक 72 शहरों में खुदरा नेटवर्क पहुंचाने की योजना

डीएन ब्यूरो

इलेक्ट्रिक बाइक कंपनी टॉर्क मोटर्स की मार्च, 2024 तक अपने खुदरा नेटवर्क को 72 शहरों तक पहुंचाने की योजना है। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

फाइल फोटो
फाइल फोटो


नयी दिल्ली: इलेक्ट्रिक बाइक कंपनी टॉर्क मोटर्स की मार्च, 2024 तक अपने खुदरा नेटवर्क को 72 शहरों तक पहुंचाने की योजना है।

टॉर्क के संस्थापक और मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) कपिल शेल्के ने बुधवार को ‘वाहन प्रदर्शनी-2023’ में कहा कि वर्तमान में कंपनी की छह शहरों में उपस्थिति है। मार्च तक 11 शहरों में इसका विस्तार करने की योजना है।

यह भी पढ़ें | 13 मार्च से समाप्त हो जायेगी नकद निकासी सीमा

शेल्के ने कहा, ‘‘हम मार्च, 2023 तक 11 शहरों में होंगे। हमारी मार्च, 2024 तक 72 शहरों में अपनी पहुंच बढ़ाने की योजना है।’’

कंपनी ने प्रदर्शनी में ‘क्रेटॉस एक्स’ और ‘क्रेटॉस आर’ इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिलों के लिए पोर्टेबल चार्जर और वॉल माउंट पेश किया।

यह भी पढ़ें | टीसीएस कर्मचारियों का लखनऊ में विशाल मार्च










संबंधित समाचार