रेंटल फ़र्म यूलु का जोमौटो के साथ गठजोड़, खाना पहुंचाने के लिए देगी ई-स्कूटर
इलेक्ट्रिक बाइक साझा करने वाले स्टार्टअप युलू ने जोमैटो के साथ एक साझेदारी की है। इसके तहत युलू अपने प्रस्तावित ई-स्कूटर डेक्स की 25-30 हजार इकाइयों की आपूर्ति जोमैटो को करेगी।