पोखरे के अस्तित्व पर संकट, ग्रामीणों ने किनारे पर जमाया कब्जा, जिम्मेदार मौन, जानें पूरा मामला

डीएन संवाददाता

महराजगंज जनपद के घुघली विकास खंड के ग्रामसभा रामपुर बलडीहा में पोखरे के किनारे लोगों के कब्जा किए जाने का मामला प्रकाश में आया है। पढें डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

पोखरा
पोखरा


घुघली (महराजगंज): जनपद के घुघली विकास खंड अंतर्गत ग्राम सभा रामपुर बलडीहा में पोखरे का निर्माण कराया गया है।

आधा अधूरा निर्माण कार्य होने से अब आसपास के लोगों ने पोखरे के किनारे पर अपने घरेलू सामानों को रखना प्रारंभ कर दिया है।

मजे की बात तो यह है कि इस पोखरे के अस्तित्व को खतरे में देखकर भी जिम्मेदार चुप्पी साधे हुए हैं।

नाम न छापने की शर्त पर आसपास के कुछ नागरिकों ने बताया कि धीरे-धीरे यह जमीन पोखरे के किनारे पर बसे लोगों के हिस्से में आ जाएगी।

अभी कम समय बीता है इसलिए ब्लाक के कर्मचारियों को चाहिए कि लोगों का सामान हटवाकर जल्द से जल्द इसका सोंदर्यीकरण करावें।

सौंदर्यीकरण होने से आसपास के लोगों के लिए शाम के वक्त टहलने की दृष्टि से बेहतर रहेगा।










संबंधित समाचार