फतेहपुर: पुलिस मुठभेड़ में 25,000 का इनामी बदमाश गिरफ्तार

डीएन संवाददाता

फतेहपुर के थाना जहानाबाद क्षेत्र में सोमवार सुबह पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई, जिसमें 25,000 रुपये का इनामी बदमाश घायल हो गया। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

पुलिस मुठभेड़ में  बदमाश गिरफ्तार
पुलिस मुठभेड़ में बदमाश गिरफ्तार


फतेहपुर: जनपद फतेहपुर के थाना जहानाबाद क्षेत्र में आज सोमवार सुबह पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई, जिसमें 25,000 रुपये का इनामी बदमाश धमेंद्र कंजर घायल हो गया। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी के पास से तमंचा, जिंदा और खोखा कारतूस, चोरी की मोटरसाइकिल और एक सोने की चेन बरामद की।  

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल के निर्देश पर अपराधियों के खिलाफ चल रहे अभियान के तहत थाना जहानाबाद और थाना कल्याणपुर पुलिस, इंटेलिजेंस विंग के साथ मिलकर इलाके में चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान, कल्यानपुर थाना क्षेत्र के एक अपराध में वांछित धमेंद्र कंजर मोटरसाइकिल से आता दिखा। उसे रोकने का प्रयास किया गया तो वह भागने लगा। पीछा करने पर उसने पुलिस पर फायरिंग की। जवाबी कार्रवाई में उसके पैर में गोली लगी, जिससे वह घायल हो गया।  

यह भी पढ़ें | UPPSC Student Protest: प्रयागराज में छात्रों पर लाठीचार्ज के बाद गरमाई सियासत

 गिरफ्तार आरोपी पर कई मामले हैं दर्ज

बदमाश ने पहले भी जनपद फतेहपुर, प्रयागराज और बांदा में चेन स्नैचिंग की वारदात की है। गिरफ्तार बदमाश धमेंद्र कंजर के खिलाफ कई गंभीर मामले दर्ज हैं, जिनमें 121(1), 121(2), 309(4), और आर्म्स एक्ट की धाराएं शामिल हैं।  

यह भी पढ़ें | Police Encounter in Fatehpur: फतेहपुर में पुलिस मुठभेड़ में दो वांछित बदमाश गिरफ्तार

पुलिस का बयान 
पुलिस ने बताया कि इस मुठभेड़ में थाना जहानाबाद, थाना कल्याणपुर, और इंटेलिजेंस विंग की संयुक्त टीम ने भाग लिया। सभी अधिकारियों और जवानों की तत्परता से आरोपी को दबोच लिया गया।

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इस गिरफ्तारी से इलाके में अपराध पर अंकुश लगेगा और स्थानीय जनता में सुरक्षा का भरोसा मजबूत होगा। घायल बदमाश को इलाज के लिए सीएचसी जहानाबाद में भर्ती कराया गया है और आगे की कार्रवाई की जा जारी है।










संबंधित समाचार